<p><strong>Coronavirus Cases in India:</strong> देश में हर दिन कोरोना (Corona) के मामलों में इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (<span class="Y2IQFc" lang="en">Union Health Ministry) </span>के मुताबिक, शनिवार (22 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड के 12,193 ताजा मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब देश में एक्टिव मरीजों (Corona Active Cases) की संख्या 67 हजार 556 हो गई है. </p> <p>मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड 19 के कारण मरने वालों की संख्या 42 रही. इसके बाद देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 5 लाख 31 हजार 300 हो गया है. बीते 24 घंटे में हुई मौतों में अकेले केरल में 10 मरीज शामिल हैं. </p> <p><strong>कोरोना डेथ रेट बढ़कर हुआ 1.18 प्रतिशत</strong></p> <p>देश में अब तक कोरोना के मामलों में इजाफा होकर आंकड़ा 4,48,81,877 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत दर्ज की गया था. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,42,83,021 हो गई है, जबकि डेथ रेट 1.18 प्रतिशत दर्ज किया गया. देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है.</p> <p><strong>हरियाणा और पंजाब में कोरोना की स्थिति</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">हरियाणा की बात करें तो राज्य में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1378 नए केस मिले हैं. अब हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5468 हो गई है. </li> <li style="text-align: justify;">पंजाब में भी कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में पंजाब में 411 नए मरीज मिले है. यहां एक्टिव केसों की संख्या 1995 पर पहुंच गई है. पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 229 पर पहुंच गया है.</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="माफिया के बेटे असद ने बनाया था 'शेरे अतीक' ग्रुप! उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले किया डिलीट- SIT की रडार पर 200 लोग" href="https://ift.tt/sUS8Pkq" target="_self">माफिया के बेटे असद ने बनाया था 'शेरे अतीक' ग्रुप! उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले किया डिलीट- SIT की रडार पर 200 लोग</a></strong></p>
from coronavirus https://ift.tt/n13XCso
from coronavirus https://ift.tt/n13XCso