अच्छी पहल : चुनाव की जरूरत नहीं... डाल दो नामों की पर्ची

इंदौर। अकाल तख्त से आए पर्यवेक्षक बुलावे पर लंबे समय बाद इंदौर सिख समाज के सारे गुट एक जाजम पर नजर आए। चर्चा के दौरान सभी ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि कई राज भी उजागर हुए। आखिर में जब खींचतान बढ़ती गई तो अध्यक्ष ने एक प्रस्ताव रखा जिसमें कहा गया कि श्री गुरुसिंघ सभा व खालसा एजुकेशन सोसायटी में जो भी सेवा करना चाहता है उनके नाम की पर्ची डालकर निकाल कर फैसला कर दो। समाज को नई दिशा मिल जाएगी।

श्री गुरुसिंघ सभा और खालसा एजुकेशनल सोसायटी के चुनाव को लेकर इंदौर सिख समाज में खासी खींचतान चल रही है। इसको लेकर अकाल तख्त से पर्यवेक्षक परमपाल गुरुसिंघ इंदौर आए हुए हैं। सोमवार को हुई बैठक में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष मोनू भाटिया, श्री गुरुसिंघ सभा इंदौर के अध्यक्ष रिंकू भाटिया और महासचिव राजा गांधी सहित कई प्रमुख मौजूद थे।

तब बॉबी छाबड़ा की उपस्थिति को लेकर मुद्दा उठा था। इस पर पर्यवेक्षक की पहल पर मंगलवार को शाम 5 बजे इमली साहेब गुरुद्वारा में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में काफी देर तक तकरार चलती रही नेता अपने-अपने तर्क रख रहे थे। आखिर में अध्यक्ष रिंकू भाटिया ने एक प्रस्ताव रखा कि चुनाव को लेकर समाज में आपसी द्वेष बढ़ता है।

आप तो सभा और खालसा सोसायटी की सेवा करने वालों के नाम ले लो और पर्ची निकाल दो। जिसके भाग्य में होगा वह सेवा करेगा। ऐसा करने से समाज को नई दिशा मिलेगी। पूरे देश में संदेश अच्छा जाएगा। हालांकि तय ये हुआ कि अकाल तख्त में सारी स्थिति रखी जाएगी जहां से फैसला होगा, समाज उसे मान्य करेगा।

मोनू ने खोली गांधी की पोल
बैठक में सभा और सोसायटी की मतदाता सूची के फॉर्म का मुद्दा उठा। इस पर महासचिव गांधी का कहना था कि हमने फॉर्म तैयार करके मोनू भाटिया को दे दिए थे। उन्होंने कहा कि मैंने पर्यवेक्षक को भेज दिए। इस पर मोनू भाटिया ने कड़ी आपत्ति ले ली। बोले कि मैंने आपको ये कब कहा कि फॉर्म पर्यवेक्षक को भेज दिया है। आपने उसके साथ क्या-क्या बोला था मुझे सब याद है?
आपने कहा था कि अध्यक्ष रिंकू भाटिया गुरुनानक पब्लिक स्कूल का काम कराना चाहते हैं। आप अकाल तख्त से काम रूकवाओ, क्योंकि चुनाव शुरू हो गए हैं। इसके अलावा भी कई बातें आपने कही थी। ये सुनते ही गांधी के चेहरे की हवाइयां उड़ऩे लगीं।

बॉबी के नाम करा दो रजिस्ट्री
खालसा एजुकेशन सोसायटी के चुनाव कराने की बात पर बॉबी छाबड़ा का कहना था कि हम अपने नियमानुसार चुनाव कराते हैं। 2022 में चुनाव हुए थे। अब 2025 में चुनाव होंगे जो संगत के हिसाब से करा लेंगे। बॉबी ने गांधी पर निशाना लगाते हुए कहा कि आपने शिकायतें कि जिसकी वजह से स्कूल-कॉलेज बदनाम हुए। बाहर की दुकानें सील हुईं।
इस पर गांधी बोले कि मैंने संगत को बोल दिया है कि कॉलेज व स्कूल की जमीन की रजिस्ट्री बॉबी के नाम कर दो। बॉबी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप सभा के लेटर पेड पर शिकायतें करते हैं। आपके नाम पर गुरुद्वारा की रजिस्ट्री करा देते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Uo8OIaV
Previous Post Next Post