WPL 2023: मुंबई इंडियंस की महिला टीम पर खर्च हुए इतने करोड़, नीता अंबानी बोलीं- लड़कियों को मिलेगा प्रोत्साहन

<p>इंडियन प्रीमियम लीग (Indian Premier League) का महिला संस्करण यानी Women's Premier League पिछले सप्ताह से शुरू हो चुका है. 04 मार्च को इसका पहला मैच खेला गया, जिसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Gaints) को मात दी. टीम की जीत के बाद ऑनर नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा कि यह आयोजन लड़कियों को खेल में करियर बनाने के लिए उत्साहित करेगा.</p> <h3>मुंबई इंडियंस ने किया इतना खर्च</h3> <p>यह टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलने वाला है. इसे आईपीएल के बाद दूसरा सबसे बड़ा टी-20 टूर्नामेंट बताया जा रहा है. इस आयोजन में कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं और इन टीमों ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए 4,669.99 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो खबरों के अनुसार टीम बनाने पर 912.99 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्ज भाग ले रही हैं.</p> <h3>मुंबई इंडियंस की जीत से शुरुआत</h3> <p>चार मार्च को इसके पहले मुकाबले में मुंबई की टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच में टीम की मालकिन नीता अंबानी भी मौजूद रहीं. ऑनर की उपस्थिति से टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ और उन्होंने टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की. मैच के दौरान स्टेडियम में महिला टीम का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में पुरुष व महिला दोनों दर्शक उपस्थित रहे.</p> <h3>नीता अंबानी की ये टिप्पणी</h3> <p>मैच के बाद नीता अंबानी ने ड्रेसिंग रूम में जीत की जश्न में भी हिस्सा लिया. महिलाओं को खेल में आने क लिए प्रोत्साहित करने वाली नीता अंबानी ने कहा कि डब्ल्यूपीएल की शुरुआत एक कभी न भूलने वाला आयोजन रहा. उन्होंने कहा, यह एक यादगार दिन है और खेल में महिलाओं के लिए यादगार पल है. डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनना रोमांचकारी है.</p> <h3>लड़कियों को मिलेगी प्रेरणा</h3> <p>नीता अंबानी ने इस आयोजन से खेल के प्रति महिलाओं में उत्साह बढ़ने की उम्मीद जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह आयोजन महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक बनाएगा और उन्हें खेल में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस आयोजन से देश भर की लड़कियों को खेल में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी और वे अपने मन की सुनते हुए अपने सपनों को सच बनाएंगी.</p>

from business https://ift.tt/ULZsAgJ
Previous Post Next Post