<p style="text-align: justify;"><strong>Mahila Saving Scheme:</strong> वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए खास स्कीम का ऐलान किया था, ताकि उन्हें एक निश्चित राशि का लाभ मिल सके. इसका नाम महिला सम्मान बचत पत्र है. इस योजना के तहत अकाउंट डाकघर जाकर खुलवाया जा सकता है. इसे स्माल सेविंग स्कीम के तहत शामिल किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं लड़कियों के लिए पहले ही सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चलाती है. ऐसे में से अगर आप दोनों में से कोई एक योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं आपके लिए कौन सी योजना बेस्ट होगी और किस योजना में आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा और किसमें ज्यादा लाभ. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>योग्यता के आधार पर </strong></h3> <p style="text-align: justify;">10 साल तक के लड़की के नाम पर कोई भी अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवा सकता है और निवेश कर सकता है. वहीं महिला सम्मान बचत पत्र में कोई भी महिला निवेश कर सकती है. इसमें कोई आयु सीमा नहीं दी गई है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>किसमें मिलेगा ज्यादा ब्याज </strong></h3> <p style="text-align: justify;">सुकन्या समृद्धि योजना के तहत तिमाही आधार पर ब्याज की गणना की जाती है. इस योजना के तहत 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत मैच्योरिटी 15 साल के लिए है. महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत सालाना 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. ये ब्याज कम अवधि के लिए दी जा रही है, जो 2 साल की है. ये योजना 1 अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>किसमें कितना निवेश कर सकते हैं </strong></h3> <p style="text-align: justify;">अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना तहत 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश किया जा सकता है. वहीं महिला सम्मान बचत पत्र के 2 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. इन दोनों योजनाओं में निवेश पर कोई जोखिम नहीं है. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>टैक्स का फायदा </strong></h3> <p style="text-align: justify;">सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग की जाती है. वहीं महिला सम्मान बचत पत्र के तहत कोई टैक्स छूट की जानकारी नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Y1HMs6B अडानी के 7 हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों में 92 फीसदी, इंटरनेशनल पैसेंजर्स में 133 फीसदी की बढ़ोतरी</a></strong></p>
from business https://ift.tt/UsEwnP1
from business https://ift.tt/UsEwnP1