Hindu Nav Varsh 2080: गजकेसरी राजयोग में शुरू हुआ नव संवत्सर, यह दुर्लभ संयोग चमकाएगा इन राशियों की किस्मत

Hindu Nav Varsh 2080 Started in Gajkesri Rajyoga will give prosperity for these zodiac signs: ज्योतिष शास्त्र के साथ ही हिंदु धर्म के लिए 22 मार्च 2023 का दिन कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है। दरअसल 22 मार्च 2023 से हिन्दु नव वर्ष या नव संवत्सर विक्रम संवत 2080 शुरू होने जा रहा है। इसी दिन मीन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति भी हो रही है। इस युति से मीन राशि में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। वहीं चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी इसी दिन से हो रही है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं कि कैस यह नव संवत्सर तीन राशियों की बंद किस्मत के दरवाजे खोलने वाला साबित होगा...

ये भी पढ़ें: Numerology: Bhagyank 1- क्या है आपका भाग्यांक, जानें कैसे खोल देता है आपके सारे राज, जानें कैसे होते हैं भाग्यांक 1 वाले लोग

ऐसे हो रही है नव वर्ष की शुरुआत
हिंदु नव वर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है। इस बार यह तिथि 22 मार्च 2023 को पड़ रही है। यानी हिन्दु नव वर्ष की शुरुआत इसी दिन से हो रही है। इसके साथ ही इस दिन मीन राशि में चंद्रमा और बृहस्पति की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान विशेष लाभ मिलेगा। इस राजयोग के दौरान इन राशियों के लोगों के जीवन में उन्नति और प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यही नहीं केवल इस राजयोग की अवधि में ही नहीं बल्कि पूरे साल इन तीन राशियों की किस्मत का तारा बुलंदियों पर चमकता रहेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन सी है वो तीन भाग्यशाली राशियां...

यहां जानें कैसे बनता है गजकेसरी राजयोग
22 मार्च को मीन राशि में गुरु और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। गज का अर्थ हाथी और केसरी का अर्थ सिंह होता है। कुंडली में यह योग हाथी और सिंह के संयोग से बनता है। यानी जब कुंडली में गुरु और चंद्र मजबूत होते हैं, तब गजकेसरी योग बनता है। गजकेसरी राजयोग तब शक्तिशाली योग बनता है जब किसी कि कुंडली में चंद्र और गुरु एक दूसरे की ओर दृष्टि करके केंद्र में बैठे हों। ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को देवताओं के गुरु होने का गौरव प्राप्त है। वहीं चंद्र ग्रह को मन का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में गुरु और चंद्र की युति से बनने वाले गजकेसरी योग से अपार सफलता मिलती है। जिनकी कुंडली में यह योग होता है, उन्हें जीवन में राजा-महाराजाओं सा सुख प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें: 100 साल बाद बन रहा है दुर्लभ महासंयोग, एक साथ 4 राजयोग बदलने वाले हैं इन राशियों की किस्मत

मिथुन राशि के दशम भाव में बन रहा है गजकेसरी राजयोग
मिथुन राशि के लोगों के लिए हिन्दु नव वर्ष बेहद शुभ रहने वाला है। इस नए साल में देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि से लाभ स्थान पर हैं। वहीं गजकेसरी राजयोग के साथ ही बुधादित्य राजयोग भी आपकी कुंडली के दशम भाव में बन रहा है, इसका लाभ भी आपको मिलेगा। इस दौरान नौकरी-पेशा लोगों की आय और पद दोनों में ही वृद्धि के योग बन रहे हैं। यह पूरा साल आपके लिए खुशखबरी लाने वाला साबित होगा।

सिंह राशि के अष्टम भाव में बन रहा है गजकेसरी राजयोग
सिंह राशि वालों के लिए भी हिंदु नववर्ष शुभ रहेगा। दरअसल गजकेसरी राजयोग इनकी राशि से अष्टम भाव में बनेगा। ऐसे में नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। बिजनेस करने वालों को मुनाफा होगा। शोध से जुड़े लोगों को भी इस साल लाभ मिलेगा। गजकेसरी राजयोग हिंदु नववर्ष में आपको खूब धन लाभ दिलाने वाला साबित हो सकता है।

मीन राशि में लग्न में ही बन रहा है गजकेसरी राजयोग
गजकेसरी राजयोग मीन राशि के लोगों के लग्न में ही बनेगा। इससे इस राशि के लोगों के आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। वहीं ये लोग अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे। यह समय ऐसा है कि आप चाहे जो काम शुरू करें, यह आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। खासकर शिक्षक, लेखन और अध्ययन क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस साल खूब प्रसिद्धि और सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri Astro Tips: नौ दिन तक कर लें ये एक काम, मां दुर्गा की कृपा से जल्द बनेंगे दुनिया के सबसे अमीर आदमी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/F8MTHkc
Previous Post Next Post