Corona Update: खत्म नहीं हुआ कोरोना संकट! 113 दिन बाद सामने आए सबसे ज्यादा मामले, 24 घंटे में एक मरीज की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus In India:</strong> भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार (12 मार्च) को देश भर में कोरोना के 524 मामले दर्ज किए गए. 113 दिनों के बाद इतनी ज्यादा संख्या में मामले रिपोर्ट किए गए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 3,618 हो गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,781 पर पहुंच गई है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,90,492) हो गई है. 98.80 प्रतिशत लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,56,093 हो गई है जबकि डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र ने बढ़ते मामलों पर जताई चिंता&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) अभियान के तहत अभी तक 220.64 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. केंद्र ने शनिवार को कुछ राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate) में क्रमिक वृद्धि पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि इसे तुरंत कंट्रोल करने की जरूरत है. प्रशासन को पहले से ही अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र की स्वास्थ्य विभाग से अपील&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया. दवाओं और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता, और कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के खिलाफ वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर भी जोर दिया. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सतर्क रहने और टेस्टिंग की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के हर उपाए को करने की कोशिश करें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'21 किमी अधूरे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन क्यों?' सुरजेवाला बोले- जनता की जान को खतरा, लेते हैं दूसरों का क्रेडिट" href="https://ift.tt/qeZrUWx" target="_self">'21 किमी अधूरे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन क्यों?' सुरजेवाला बोले- जनता की जान को खतरा, लेते हैं दूसरों का क्रेडिट</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/yh7nOQp
Previous Post Next Post