हेमू कालानी जन्म शताब्दी समारोह में शक्ति दिखाएगा सिंधी समाज

इंदौर। आजादी की लड़ाई में खुद को न्योछावर करने वाले शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, जिसमें 31 मार्च भोपाल में बड़ा आयोजन हो रहा है। संघ प्रमुख की मौजूदगी को देखते हुए एक लाख सिंधियों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। इंदौर से भीड़ जुटाने के लिए टीम ने मैदान संभाल लिया। कल सांसद सहित कई नेताओं ने बाजार में संपर्क किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन भारतीय सिंधु सभा शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है जिसका समापन 31 मार्च को भोपाल में होने जा रहा है। यहां बड़ी सभा रखी गई है जिसमें प्रदेशभर से सिंधी समाज इकट्ठा हो रहा है। आयोजन इसलिए भी खास हो गया कि संघ प्रमुख भागवत भी आ रहे हैं। उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस रहेंगे। पहली बार ऐसा मौका है जब सिंधी समाज बड़े पैमाने पर एक जाजम पर आ रहा है।

कार्यक्रम को लेकर कल सांसद शंकर लालवानी, सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर, नगर अध्यक्ष रवि भाटिया, रमेश गोधवानी, अजय शिवानी, और जय ककवानी ने संपर्क अभियान चलाया। पूरी टीम क्लॉथ मार्केट, रिवर साइड रोड व जेल रोड व्यापारियों से मिलने पहुंची। जहां पर सभी से भोपाल चलने का आग्रह किया। समाज की एकता का हवाला दिया गया। कहना था कि पहली बार ऐसा मौका आया है जिसमें प्रदेशभर से समाज इकट्ठा हो रहा है।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रदेश तो ठीक गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी सिंधी भोपाल पहुंचेंगे। लालवानी सहित सभी समाज के नेताओं की उपस्थिति को देखकर कुछ जगहों पर व्यापारियों की हुजूम भी लग गया। बैठक करके भी सभी को न्यौता दिया गया। सुबह 8 बजे इंदौर से अपने-अपने वाहनों से भोपाल रवाना होंगे।

बंद रखो कारोबार दिखाओ ताकत
सिंधी समाज में 31 मार्च को कारोबार बंद करने का संदेश चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचने का आग्रह है ताकि समाज की एकता नजर आए। राजनीतिक तौर भी आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि छह माह बाद विधानसभा चुनाव है। अब तक समाज को एक मात्र टिकट मिलता है। शक्ति दिखाने के बाद समाज को भविष्य में और भी टिकट देने की मांग करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0kct5hb
Previous Post Next Post