एक खाता बचाया तो दूसरे में लगा दी सेंध

इंदौर। साइबर ठगों ने एक सीए को हजारों की चपत लगा दी। आरोपियों ने उनका बैंक का खाता हैक करके उसे मात्र 20 मिनट में ही रुपए निकाल लिए। जब दूसरे बैंक खाते को हैक करने का प्रयास किया तो मैसेज आने पर वे अलर्ट हुए, लेकिन तब तक ठग दूसरा बैंक खाता साफ कर चुके थे।
विशाल पिता ललितसिंह नाहर निवासी सुखलिया की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वह सीए है। उनके पास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गलत पासवर्ड अटेम्प्ट का मैसेज आया। उन लगा कि कोई बैंक खाते में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है। इस पर तुरंत ही बैंक खाता चेक किया और उसका पासवर्ड बदला। इसके साथ ही उन्हें लगा कि दूसरा बैंक खाता भी हाथों हाथ चेक कर लिया जाए, कहीं आरोपियों ने उससे तो रुपए निकाल लिए हैं। इस दौरान उन्हें पता चला कि दूसरे अकाउंट से 7 बार ट्रांजेक्शन होकर कुल 97 हजार रुपए निकाल लिए हैं। बैंक से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद केस
उन्होंने बताया कि ठगी होने के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच के साथ ही बैंक में भी शिकायत कर दी थी। इसके साथ ही अगले दिन हीरा नगर थाने पर इसकी शिकायत की। पुलिस ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने सीएम हेल्प लाइन में इसकी शिकायत की। इस पर कल जाकर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

पहले भी हो चुकी वारदात
विशाल ने बताया कि उनके साथ में कोरोना काल में भी ठगी हो गई थी। तब तो बेटे ने गलती से जानकारी आरोपियों को दे दी थी। इस बार न तो कोई ओटीपी शेयर किया और न ही किसी ङ्क्षलक पर क्लिक किया। आरोपियों ने ई-वालेट के जरिए उनका बैंक खाता हैक किया और इसके बाद उससे रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने वारदात के लिए रात 12 बजे के बाद का समय चुना ताकि वह कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। आरोपियों ने मात्र 20 मिनट में ही सात ट्रांजेक्शन कर खाते से रुपए निकाल लिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7q4uixn
Previous Post Next Post