Ambani Driver Salary: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी के सामने बड़ी कंपनी के एंप्लाई की कमाई भी है फीकी

<p style="text-align: justify;"><strong>Mukesh Ambani Driver's Salary:</strong> दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत ही नहीं दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 82 बिलियन डॉलर के आसपास है. ऐसे में मुकेश अंबानी के लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एंप्लाइ तो बड़े-बड़े पैकेज वाले हैं ही, लेकिन क्या आपको मुकेश अंबानी की ड्राइवर की सैलरी (Mukesh Ambani Driver Salary) के बारे में पता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपये है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर की सालाना सैलरी 24 लाख रुपये हैं. ऐसे में यह सैलरी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के एंप्लाई से कहीं ज्यादा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुकेश अंबानी के ड्राइवर को मिलती है खास ट्रेनिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार के ड्राइवर की भर्ती एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म के द्वारा की जाती है. ड्राइवर की भर्ती से पहले उसे एक खास ट्रेनिंग दी जाती है. उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ लग्जरी और कमर्शियल गाड़ियों को भी चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही प्रतिकूल स्थिति को संभालने की ट्रेनिंग भी इन ड्राइवर को दी जाती है. इन अंबानी के ड्राइवर को बीमा पॉलिसी और भत्ते का भुगतान भी किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य सेलिब्रिटीज के बॉडीगार्ड को मिलती है लाखों में सैलरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">केवल मुकेश अंबानी ही नहीं कई बॉलीवुड के सितारे भी अपनी बॉडीगार्ड को करोड़ों रुपये की सैलरी देते हैं. करीना कपूर अपनी बच्चों की नैनी को 1.50 लाख रुपये की सैलरी देती हैं. वहीं सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. वह सलमान के साथ पिछले 20 सालों से हैं. वहीं अक्षय कुमार बॉडीगार्ड को 1.2 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन अपनी बॉडीगार्ड को 1.5 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/c0H5nNB Economic Growth: कोरोना के चलते चीन की इकोनॉमी हो गई 'तबाह'! साल 2023 में GDP केवल 5 फीसदी रहने का अनुमान</strong></a></p>

from business https://ift.tt/8hfCrR3
Previous Post Next Post