सरकार ने 40 करोड़ किसानों को दिया तोहफा, सत्र 2023-24 के लिए इस फसल की बढ़ाई एमएसपी 

<p style="text-align: justify;"><strong>Govenment Hike MSP of Jute:</strong> केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान कई बड़े फैसले लिए हैं. इस दौरान सरकार (Central Government) ने किसानों के लिए खास तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने 40 करोड़ किसानों के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस (Minimum Support Price) बढ़ा दी है. एमएसपी कच्चे जूट (MSP on Raw Jute) पर बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति ने ये फैसला लिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि ये फैसला कृषि लागत और मूल्य आयोग के सिफारिशों पर लिया गया है. कच्चे जूट को सत्र 2023-24 के लिए 300 रुपये बढ़ा दिया है और अब 5,050 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. सरकार का कहना है कि इस बढ़ी हुई एमएसपी से 40 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>लागत पर कितना मिलेगा रिटर्न&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे जूट का समर्थन मूल्य को 5,050 रुपये प्रति क्विंटल फिक्स किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से अखिल भारतीय भारित औसत लागत पर 63.2 फीसदी की रिटर्न सुनिश्चित होगी.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रिलीज में क्या मिली जानकारी&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">सीजन 2023 से 24 के लिए कच्चे जूट पर एमएसपी सरकार की ओर से 2018-19 के बजट में घोषित उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने के अनुसार है. सरकार की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मूल्य समर्थन संचालन करने के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में जारी रहेगा.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>केंद्रीय कम्रचारियों के लिए भी खुशखबरी &nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को हुई केंद्र सरकार की ओर से बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. वहीं केंद्रीय कर्मचारियों (Union Employees) को भी सरकार ने लाभ प्रोवाइड कराया है. केंद्रीय कर्मचारियों केे लिए डीए में बढ़ोतरी का एलान किया गया है. 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/LDrqVYh Subsidy: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी का किया ऐलान&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/HYIcXg1
Previous Post Next Post