Tarot Card Weekly Rashifal (13-19 February): इन जातकों की चमकेगी किस्मत, देखिए क्या आप भी हैं लकी

मेषः टैरो कार्ड रीडर्स के मुताबिक (tarot card prediction) मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। नौकरी का ऑफर मिल सकता है, लेकिन सोच समझकर फैसला लें। व्यापार में नए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं। कानूनी मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं, परिवार में सुख शांति रहेगी।


वृषः साप्ताहिक टैरो कार्ड भविष्यवाणी (Horoscope Prediction) के अनुसार आपका यह सप्ताह परोपकार में बीतेगा, आध्यात्मिकता की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। सहकर्मियों, भाई-बहनों से तालमेल कमजोर हो सकता है।


मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए टैरो कार्ड इशारा कर रहे हैं कि यह सप्ताह इनके लिए काफी अच्छा है। व्यापार में नई योजना पर अमल हो सकता है। प्रेम प्रसंग में सफलता का संकेत है। मौज, मस्ती में समय बीतेगा, काम करने के लिए संतोषजनक समय है।


कर्कः इस राशि के जातक के लिए इस सप्ताह टैरो कार्ड भविष्यवाणी मुश्किल भरा होने का है। संकेत है कि कोई अपना आपको धोखा दे सकता है। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकता है। किसी को उधार देने से बचें।


सिंहः इस राशि के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न पड़ें, परेशानी में पड़ सकते हैं। आपके फैसले दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं।


कन्याः कन्या साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार इस सप्ताह आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सहकर्मी आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। आपको सावधान रहने की जरूरत है, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Sury Shani Yuti: सावधान रहें इन पांच राशियों के जातक, सूर्य शनि युति बढ़ाएगी मुश्किल

तुलाः तुला राशिफल के अनुसार अनियमितता से आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। यह समय आपके लिए कसौटीपूर्ण है, इसलिए आपको सचेत रहने की जरूरत है। जो नौकरी की तलाश में हैं, उनको अच्छे अवसर मिल सकते हैं।


वृश्चिकः साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणी वृश्चिक के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। दूसरों की बातों पर ध्यान न दें, व्यापार में नई कामयाबी और तरक्की मिलेगी। प्रेम संबंध में मधुरता आएगी।


धनुः इस राशि के लिए टैरो कार्ड बता रहे हैं कि इस सप्ताह आपको हर तरह की मानसिक परेशानी से छुटकारा मिलेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता होगी। परिवार के लोग इस सप्ताह आपके साथ रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Baba Vanga Horoscope: बाबा वेंगा की सूर्य को लेकर ये भविष्यवाणी भी सच हुई, 2023 को लेकर किए थे कई चौंकाने वाले दावे

मकरः इस राशि के टैरो कार्ड इशारा कर रहे हैं कि इस सप्ताह सभी लोग आपसे खुश रहेंगे, प्यार के इजहार में जल्दबाजी न करें, जिन भावनाओं को आप प्यार समझ रहे हैं, हो सकता है कि वे सिर्फ आकर्षण हों। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी, जीवनसाथी को तरक्की मिल सकती है। इसलिए परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।


कुंभः कुंभ राशि साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के सभी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आपको प्रमोशन का अवसर मिलेगा, जिसे बुद्धि के इस्तेमाल से अपने पक्ष में कर पाएंगे।


मीनः मीन राशि के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि इस सप्ताह आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी। फिजूलखर्ची से बचें, साझेदार से मनमुटाव हो सकता है। आपको व्यवहारिक बनने की जरूरत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0TEYAoR
Previous Post Next Post