बजट सत्र से ठीक पहले 'ब्रह्मास्त्र' फेंक मुस्कुरा दिए PM मोदी, अब क्या करेगा विपक्ष?

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में बीबीसी डॉक्युमेंट्री और गौतम अडानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे विपक्ष पर पीएम मोदी ने शब्दों का 'ब्रह्मास्त्र' फेंका है। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह पहला उद्बोधन है, इसलिए सदन की उस परंपरा को निभाया जाना चाहिए, जो एक नए सांसद के पहले भाषण पर किया जाता रहा है। इस तरह से देखें तो पीएम ने विपक्ष को नैतिकता के दायरे में बांध दिया है। हालांकि देखना यह होगा कि विपक्षी दलों का संसद में क्या रुख होता है। यह बजट सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब कुछ घंटे पहले ही राहुल गांधी के नेतृत्व में पांच महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में पूरी हुई है। पीएम ने संसद पहुंचने के बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नए साल में आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है और शुरू में ही अर्थ जगत के... जिनकी आवाज को मान्यता होती है, वैसी आवाज चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही है, आशा की किरण लेकर आ रही है, उमंग का आगाज लेकर आ रही है। इस तरह से देखें तो पीएम ने कल पेश होने वाले बजट के बारे में भी कुछ इशारे भी कर दिए हैं।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/Jnx12bI
Previous Post Next Post