रिश्तेदार महिला ने किया घर साफ

इंदौर। परेदशीपुरा के एक घर में चोरी हो गई। वहां रिश्तेदार महिला आई थी। जब महिला और उसके पति घर से बाहर गए तो मेहमान महिला जेवर और एक लाख रुपए लेकर चंपत हो गई। महिला जब घर पर आई तो चोरी के बारे में पता चला।
रानी पति राकेश माल्से निवासी परदेशीपुरा की शिकायत पर अंजली के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अंजली फरियादी की दूर की रिश्तेदार है। वह घर खरगोन से आई थी। इसके चलते रानी और उसके पति उसको घर पर छोड़कर काम पर चले गए थे। इसी दौरान आरोपी सोने-चांदी जेवर और नकदी करीब एक लाख रुपए चुराकर ले गई। वहीं, प्रवीण बैरागी निवासी दूरसंचार कॉलोनी खातीवाला टैंक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी घर में घुसकर कीमती सामान चुराकर ले गया।
द्वारकापुरी में भी वारदात
द्वारकापुरी में दो घरों में वारदात हो गई। पंकज पवार निवासी विदुर नगर के घर में चोरी हो गई। घर का ताला तोडकर आरोपी अंदर घुस आए। घर से सोने की दो चेन, मंगलसूत्र, पेंडेंट, अंगूठी और नकदी करीब 50 हजार रुपए चोरी हो गए। वहीं एक अन्य वारदात कुंदन नगर निवासी सूरज दड़े के घर में हुई है। यहां पर चोर झुमकी, मंगलसूत्र, पेंडेंट, 10 मोती और सास के रखे हुए रुपए भी चुराकर ले गया। आरोपी पड़ोसी की छत से उनके घर में घुसे और वहीं से चोरी कर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lDfOwx4
Previous Post Next Post