सुखोई-30, मिराज-2000: इतनी ताकत कि पाक भी कांपता है, एक साथ कैसे गिर गए दुश्मन की धुकधुकी बढ़ाने वाले ये 2 योद्धा!

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में देश के बच्चे-बच्चे को पता होगा। LoC पारकर भारत ने यह मिशन अपने सबसे भरोसेमंद फाइटर जेट मिराज 2000 से अंजाम दिया था। आज यह जेट मध्य प्रदेश के मुरैना में क्रैश हो गया है। इसके साथ ही सुखोई भी गिर गया है। इससे एक बार फिर इन्हें अपग्रेड करने की चर्चा शुरू हो गई है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/cveUalj
Previous Post Next Post