दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद से ही ट्विटर पर कई नए बदलाव देखने को मिले हैं। इन्हीं में से एक था ट्विटर ब्लू (Twitter Blue)। ट्विटर की सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू के तहत यूज़र्स को 8 डॉलर प्रति महीने की फीस का भुगतान करने पर ऑफिशियल ब्लू चेकमार्क की सुविधा मिलती थी। हालांकि फेक अकाउंट्स के चलते इस सर्विस को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। पर एलन ने इस बात की जानकारी दी थी कि इस सर्विस को फिर से लॉन्च किया जाएगा।
फिर से लॉन्च हुआ ट्विटर ब्लू
ट्विटर ब्लू सोमवार, 12 दिसंबर को फिर से लॉन्च हो गया है। इस बात की जानकारी ट्विटर ब्लू के अकाउंट पर भी दी गई। इस सबस्किप्शन बेस्ड सर्विस के लिए अब आपको ट्विटर वेब पर 8 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर आईओएस पर 11 डॉलर प्रति महीना खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें- Twitter से निकाले गए क्लीनर्स को Elon Musk की टीम ने कहा - तुम्हारी जगह रोबोट्स को रखा जाएगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Wylxs8q