Market Capitalization: बीते हफ्ते इन कंपनियों ने कराई 1.15 लाख करोड़ रुपये की शानदार कमाई, कई शेयरों में बना मोटा पैसा

<p style="text-align: justify;"><strong>Market Capitalization:</strong> बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहतरीन हफ्ता साबित हुआ है. सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 1,15,837 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही है. टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई है. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 574.86 अंक या 0.92 फीसदी के फायदे में रहा. बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक के पार बंद हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.15 लाख करोड़ रुपये बढ़ा</strong><br />समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 71,462.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 18,491.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,488.60 करोड़ रुपये रहा. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंफोसिस, अडानी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल का कारोबार बढ़ा</strong><br />इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,303.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,89,515.09 करोड़ रुपये रहा. अडानी एंटरप्राइजेज की बाजार हैसियत भी 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,140.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,234.92 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत भी 89.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,214.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार में इन दो शेयरों में दिखी गिरावट</strong><br />इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,417.55 करोड़ रुपये घटकर 8,96,106.38 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी के मूल्यांकन में 2,282.41 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,85,626.22 करोड़ रुपये पर आ गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप-10 की लिस्ट में ये कंपनी रही पहले स्थान पर&nbsp;</strong><br />शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oDv61K3 Rent: दिल्ली, मुंबई नहीं इस शहर में ऑफिस खोलना पड़ेगा सबसे महंगा, समझें किरायों में कितना उछाल दिखेगा</strong></a></p>

from business https://ift.tt/rbTidSx
Previous Post Next Post