Gold Price Weekly: इस हफ्ते सोने की कीमत में दर्ज की गई बढ़ोतरी, चांदी की चमक हुई कम, देखें सर्राफा बाजार का हाल

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price Weekly:</strong> भारत में पुराने जमाने से ही लोग सोने में निवेश को बहुत फायदेमंद मानते हैं. ऐसे में आज भी इसे एक बेहद जरूरी कमोडिटी माना जाता है. 16 दिसंबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते (Business Week) के आखिरी दिन तक भारतीय सर्राफा मार्केट में सोने के प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है. वहीं चांदी की चमक (Silver Price Weekly) फीकी पड़ी है. गोल्ड 12 से 16 दिसंबर, 2022 के बीच में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से महंगा (Gold Price Weekly) &nbsp;हुआ है. चांदी के भाव में 957 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई.</p> <p style="text-align: justify;">इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 के बीच चले कारोबारी हफ्ते में शुरुआत में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 53,908 प्रति 10 ग्राम था. वहीं आखिरी कारोबारी दिन तक यह बढ़कर 53,998 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;">सिल्वर की कीमतों की बात करें तो हफ्ते की शुरुआत में यह 67,022 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. वहीं शुक्रवार को सोना 66,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ है. ऐसे में 999 शुद्धता वाली चांदी की प्राइस में 957 रुपये प्रति किलो की कमी देखी गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि IBJA द्वारा जारी किए जाने वाले प्राइस में टैक्स और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते हैं. ऐसे में सोने का प्राइस अलग-अलग राज्यों और दुकानों का अलग होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12 से 16 दिसंबर, 2022 तक सोने का रेट- (प्रति 10 ग्राम)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>12 दिसंबर- 53,908 रुपये</li> <li>13 दिसंबर- 54,030 रुपये</li> <li>14 दिसंबर- 54,386 रुपये</li> <li>15 दिसंबर- 53,894 रुपये</li> <li>16 दिसंबर- 53,998 रुपये</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>12 से 16 दिसंबर, &nbsp;2022 तक चांदी का रेट- (प्रति किलो)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>12 दिसंबर- 67,022 रुपये</li> <li>13 दिसंबर- 67,161 रुपये</li> <li>14 दिसंबर- 67,642 रुपये</li> <li>15 दिसंबर- 66,568 रुपये</li> <li>16 दिसंबर- 66,065 रुपये</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>कल जारी हो रहा है SGB-</strong><br />अगर आप गोल्ड में सॉवरेन गोल्&zwj;ड बॉन्&zwj;ड (Sovereign Gold Bond) के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो सरकार आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. कल आरबीआई इस वित्त वर्ष 2022-23 का तीसरा गोल्ड बॉन्ड लेकर आने वाली है. इसमें आप 19 से 23 दिसंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आरबीआई ने इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम तक किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/uijqRmB खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, GST Council ने तय की सेस की राशि; ढीली हो सकती है जेब!</a></strong></p>

from business https://ift.tt/W17gyD6
Previous Post Next Post