Egg Price Today: एक हफ्ते में दिल्ली में महंगा हुआ अंडा, जानें आज किन शहरों में कम हुआ प्राइस

<p style="text-align: justify;"><strong>Egg Price on 11 December 2022:</strong> भारत में सर्दियों का मौसम (Winter Season) शुरू हो गया है. ऐसे में ठंड के सीजन में अंडे की खपत बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे में मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हो जाती है. अक्सर लोग ठंड के मौसम में अंडे की खपत ज्यादा इसलिए हो जाती है क्योंकि इसके यूज से शरीर में गर्माहट आ जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">देश के कई राज्य जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार जैसे राज्यों में अब जबरदस्त ठंड शुरू हो गई है. ऐसे में इन राज्यों में अंडे की मांग भी बढ़ जाती है. ऐसे में सर्दियों के सीजन में इसकी डिमांड के साथ प्राइस (Egg Price Today) में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. ऐसे में हम आपको दिल्ली और बाकी शहरों के अंडे के प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें दिल्ली में कितने में मिल रहा हैं अंडा</strong><br />आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली रविवार के दिन यानी 11 दिसंबर 2022 को थोक बाजार में अंडा 5.76 प्रति अंडे के हिसाब से बि रहा है. रिटेल प्राइस की बात करें तो दिल्ली में प्रति अंडे की कीमत 6.09 रुपये है. वहीं सुपर मार्केट में अंडे का प्राइस 6.27 प्रति अंडा के हिसाब से बिक रहा है. ऐसे में आज अंडे के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. पिछले चार दिनों से अंडे का प्राइस स्थिर बना हुए हैं. पिछले बार दिल्ली में अंडे के प्राइस में बदलाव 7 दिसंबर को हुआ था. वहीं आज के दिन अगर आप एक दर्जन अंडा लेते हैं तो आपको दिल्ली में 69.12 रुपये मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बड़े शहरों में कितने में मिल रहा अंडा-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>मुंबई में 5.76 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है. (कोई बदलाव नहीं हुआ)</li> <li>कोलकाता में 5.90 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है. (0.50 की कमी)</li> <li>चेन्नई में 5.50 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है. (0.25 पैसे की कमी)</li> <li>पुणे में 5.60 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> <li>रायपुर में 5.30 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> <li>भोपाल में 5.40 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> <li>लखनऊ में 6.00 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> <li>कानपुर में 5.57 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> <li>पटना में 5.94 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> <li>रांची में 5.94 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>इस साल बढ़े अंडे का प्राइस-</strong><br />आपको बता दें 1 जनवरी 2022 को अंडा 5.28 प्रति अंडा बिक रहा है. वहीं एक ट्रे अंडे 158.4 रुपये बिक रहा था. वहीं 1 दिसंबर को अंडे का प्राइस 5.75 प्रति अंडा बिक रहा है. वहीं एक ट्रे 172.5 रुपये (30 अंडा) में बिक रहा है. गौरतलब है कि 20 नवंबर 2022 को अंडे प्राइस दिल्ली में 5.43 रुपये प्रति अंडा था. वहीं 10 दिसंबर तक इसके प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 5.76 प्रति अंडा तक पहुंच गया है. वहीं एक दर्ज अंडे के प्राइस में भी 20 दिनों में 4 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही अंडे प्राइस में दिल्ली में तेजी दर्ज की जा रही है जो आने वाले वक्त में जारी रहने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/k0eXRcm Blue Relaunch: ट्विटर एक बार फिर लॉन्च करेगा 'ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस', जानिए एलन मस्क का क्या है प्लान</strong></a></p>

from business https://ift.tt/YC8HXzm
Previous Post Next Post