
इंदौर. बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन नए साल में इंदौर से दौड़ती नजर आएगी। रेलवे ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंदौर से जयपुर के लिए यह प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। ट्रेन के मेंटेनेंस की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पिटलाइन नंबर 6 पर इंतजाम किए जा रहे हैं। जल्द ही कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी।
भारत की प्रीमियम तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन इंदौर से जयपुर और जबलपुर के लिए चलाई जानी है। जनवरी माह में ट्रेन किसी भी वक्त शुरू की जा सकती है। इस बात की पुष्टि रेलवे की तैयारियां कर रही हैँ। सभी ट्रेनों का मेंटेनेंस कोचिंग डिपो पर होता है। यहां बनी पिटलाइनों में ओएचई यानी बिजली लाइन नहीं होती है, क्योंकि कर्मचारी छोटे-बड़े औजार और पानी से काम करते हैं। ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर आने के बाद डीजल का उपयोग कर यहां तक पहुंचती है। वहीं, वंदे भारत ट्रेन बिजली से ही यहां तक पहुंचेगी। यहां पर एक ओएचई लाइन डाली गई है, ताकि ट्रेन मेटेनेंस के लिए यहां तक आ सके। वंदे भारत के मेंटेनेंस का काम पिटलाइन 6 पर होगा। गुरुवार को लाइन डल चुकी है, इसका इंस्टालेशन अंतिम दौर में है।
16 कोच की ट्रेन हफ्ते में 5 दिन
जनवरी में पहले जयपुर फिर जबलपुर के लिए संचालन होगा। जयपुर ट्रेन का इंदौर में और जबलपुर ट्रेन का मेंटेनेंस जबलपुर में होगा। जयपुर के लिए इंदौर से सुबह 5.50 बजे ट्रेन चलेगी। जयपुर से दोपहर 3.10 बजे ट्रेन निकलेगी। इंदौर से सुबह जबलपुर के लिए 7.50 बजे तो जबलपुर से सुबह 5 बजे चलेगी। दोनो ट्रेनों में 16 कोच रहेंगे, जो कि सप्ताह में 5 दिन चलेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5LoNFHD