
भोपाल। नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। लोगों के बीच मान्यता भी है कि यदि नए साल का पहला दिन अच्छे से गुजर जाए, तो साल भर खुशियों के बीच गुजर जाएगा। इसके लिए लोग मंदिरों में जाते हैं, पिकनिक मनाते हैं, जितना हो सके इस दिन खुश रहने की कोशिश करते हैं ताकि पूरे साल ऐसे ही हर दिन गुजरे। लेकिन अगर आप चाहते हैं यह नया साल आपके जीवन के लिए सबसे खुशनुमां साबित हो, तरक्की के रास्ते खुलें और सुख-समृद्धि आपके घर में स्थायी निवास कर ले। यहां हम आपको बता रहे हैं, एक ज्योतिषीय उपाय। यह उपाय है पीली सरसों का। पीली सरसों के कुछ उपाय आपकी हर मनोकामना को पूरा कर देंगे। इस उपाय को आप नए साल के पहले दिन जरूर कर लें...
ये भी पढ़ें: नए साल में कुछ नई आदतें बनाने का लें संकल्प, जाग जाएगी किस्मत
ये भी पढ़ें: भूलकर भी ये चीजें न दान दें और न ही करें गिफ्ट, पुण्य की जगह मिलेगा दुर्भाग्य
मां लक्ष्मी की कृपा
साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर चांदी या स्टील की कटोरी में जला दें। इसके अलावा 1 जनवरी 2023 को अपने इष्टदेव की पूजा करते वक्तगाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दानें डालकर पूरे घर में धूनी दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और मां लक्ष्मी आपके घर में वास करने लगेंगी। मान्यता है कि इस उपाय से पूरे साल धन की देवी लक्ष्मी परिवार पर मेहरबान रहती है।
ये भी पढ़ें: नए साल में तुलसी का ये एक उपाय बना देगा अमीर, दूर हो जाएगी हर परेशानी
ये भी पढ़ें: किसी भी दिन करें यह दान, लाता है सौभाग्य, मिलता है राजयोग
टल जाएगी हर बला
कई बार आप कितनी भी मेहनत करें, लेकिन आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं। और सफलता आपको मिलते-मिलते रह जाती है। इसका कारण वास्तु दोष या फिर नकारात्मक ऊर्जा का घर में होना हो सकता है। इस स्थिति से निपटने के लिए घर के हर कोने और छत पर पीली सरसों का छिड़काव करें। ये उपाय हर आपको बुरी नजर और बला से बचाएगा। वहीं घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। आपके बिगड़ते काम अब बनने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: बुधवार को कर लें बस ये एक काम, तिजोरी में बढऩे लगेगा पैसा, गणपति जी हर हाल में रखेंगे खुश
ये भी पढ़ें: आपके भी इस हाथ में होती है खुजली, तो जरूर पढ़ लें ये खबर आने वाला है खूब पैसा
पैसों की कमी होगी दूर
नए साल के पहले सप्ताह में गुरुवार को पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर घर के मेनगेट पर टांग दें। ये टोटका धन संबंधी हर परेशानी को दूर कर देगा। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। सालभर पैसों की तंगी नहीं होगी। कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: टपक रहा है नल तो, हो जाएं सावधान, वरना पाई-पाई ले डूबेगा पानी
ये भी पढ़ें: मंगलवार को जरूर आजमाएं ये असरदार टोटके, हर कष्ट दूर करेंगे संकट हनुमान
रुक गई तरक्की, तो कर लें ये काम
नौकरी या व्यापार में अगर आपकी तरक्की रुक गई है, तो साल 2023 के पहले दिन पीली सरसों के कुछ दाने अपने सिर से 7 बार वार कर घर से कहीं दूर बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से हर बाधा खत्म हो जाती है। आपको बिजनेस और जॉब में हर हाल में सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें: नए साल में घर में ले आएं ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा
ये भी पढ़ें: रविवार के दिन जरूर आजमाएं ये टोटके, कर देंगे मालामाल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FZRo4I9