टपक रहा है नल तो, हो जाएं सावधान, वरना पाई-पाई ले डूबेगा पानी

 

भोपाल। वास्तु शास्त्र में आपके घर का हर कोना महत्वूपर्ण माना गया है। इसीलिए इसमें घर के लिविंग रूम, बेडरूम से लेकर बाथरूम और किचन तक के कुछ नियम बताए गए हैं। अगर इन बातों पर ध्यान न दिया जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत आती है हमारी रोजाना की आदतों को लेकर हमारे रोजमर्रा के जीवन में होने वाली घटनाओं को हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन वास्तुशास्त्र के मुताबिक ये नहीं समझ पाते कि रोजाना की यही घटनाएं हमारे बुरे समय की शुरुआत कर देती है।

छोटी से छोटी बात है खास
वास्तु शास्त्र में रोजाना की यही छोटी से छोटी बात खास होती है। ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते कि ये चीजें घर में दुखों के पहाड़ खड़े कर सकती हं, घर को दरिद्र बना सकती हैं। सुख-शांति यहां तक की आपकी नींदें तक उड़ा सकती हैं। इन्हीं रोजमर्रा की चीजों में एक चीज है किचन के नल से टपकता पानी। वास्तुशास्त्र के मुताबिक किचन से टपकता पानी आपकी पाई-पाई तक अपने साथ बहा ले जाता है। और धीरे-धीरे आपकी जेब आपकी तिजोरियां खाली होना शुरू हो जाती है।

 

ये भी पढ़ें: कुंभ राशि में आने वाले हैं शनिदेव(Shani gochar 2023), नए साल 2023 में मचाएंगे उथल-पुथल

ये भी पढ़ें: मंगलवार को जरूर आजमाएं ये असरदार टोटके, हर कष्ट दूर करेंगे संकट हनुमान

किचन के नल के टपकने से बढ़ती हैं समस्याएं
वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आपके घर में लगे किसी भी नल से पानी टपकता रहता है, तो यह फिजूलखर्ची का बड़ा कारण हो सकता है। इसमें भी अगर नल किचन का है, तो ये और भी ज्यादा अपशगुन माना जाता है। कहते हैं कि रसोई में अग्नि का निवास होता है। ऐसे में वहां पर पानी का टपकना यानि अग्नि और पानी का एक साथ होना है। वास्तु जानकारों के मुताबिक इन दोनों के एक साथ होने से व्यक्ति को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। घर के सदस्य बार-बार बीमार पड़ते हैं। व्यापार में हानि हो सकती है। धन आगमन में रुकावटें आने लगती हैं।

ये भी पढ़ें: सूर्य ने बदली राशि, विदेश जाने वाले हैं इस राशि के लोग

ये भी पढ़ें: ये है सबसे बड़ा जैन तीर्थ, इसे देखे बिना अधूरा माना जाता है जीवन

vyapar_me_hani.jpg

देवता हो सकते हैं नाराज
कहते हैं कि अगर घर में बिना किसी कारण पानी बहता है, तो इससे घर में दोष उत्पन्न होता है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में अगर आपके नल से भी पानी टपकता है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।

ये भी पढ़ें: रविवार के दिन जरूर आजमाएं ये टोटके, कर देंगे मालामाल

ये भी पढ़ें: नए साल में घर में ले आएं ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

खाली हो जाती है जेब
कहते हैं कि किचन के नल से पानी का टपकना घर में कई तरह के नुकसान पैदा करने लगता है। इससे घर के सदस्यों को कई बार बड़ी हानि भी झेलनी पड़ सकती है। ये हानि सेहत से जुड़ी भी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य का बार-बार बीमार होना भी इसका बड़ा कारण है। व्यापार में भारी नुकसान होना और घर में टूट-फूट में पैसा व्यर्थ जाना आदि ऐसे उदाहरण है जो बताते हैं कि घर में लगे नल से पानी टपक रहा है।

ये भी पढ़ें: कॅरियर बना देते हैं ये रत्न, बनने लगते हैं बिगड़े काम

ये भी पढ़ें: एक मंदिर ऐसा भी जहां ताले में कैद है विष्णु की प्रतिमा, मूर्ति से आती हैं राम नाम की आवाजें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aPsS3jh
Previous Post Next Post