'सरकार चाहती है देश में न फैले कोरोना', मॉक ड्रिल के बीच स्वास्थ्य मंत्री बोले- सफदरजंग की तरह तैयार रहे हर अस्पताल

<p style="text-align: justify;"><strong>Mansukh Mandaviya On Coronavirus:</strong> <a title="कोरोना वायरस" href="https://ift.tt/cNAR1EZ" data-type="interlinkingkeywords">कोरोना वायरस</a> का बढ़ता खतरा को देखते हुए आज (27 दिसंबर) देशभर के अस्पतालों में कोविड-19 मॉक ड्रिल कराया गया. मॉक ड्रिल का मकसद इक्विपमेंट, प्रोसेस और मेन पावर से जुड़ी तैयारियों को परखना था. भारत सरकार इस बाद कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारियों को पूरी तरह से टाइट रखना चाहती है. इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोविड से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. उनकी देखरेख में मॉक ड्रिल कराया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/aWxPisv" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने दुनिया भर में कोविड की स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. चीन के मामलों में विस्फोटक इजाफे के बाद पूरी दुनिया कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते से अब तक कई बैठकें की हैं. सरकार हर तरह से सुनिश्चित करना चाहती है कि वायरस न फैले.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सफदरजंग अस्पताल की तरह रहें तैयार'</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर खतरे की स्थिति पैदा होती है तो अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार रहें. दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल पूरी तरह से तैयार है, हम चाहते हैं कि अन्य अस्पताल भी तैयार रहें. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर जगह प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर ड्रिल में भाग लेते हुए अपनी फोटो भी शेयर कीं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कोविड से सतर्क रहने हेतु प्रधानमंत्री <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@NarendraModi</a> जी के आदेश अनुसार, पुरे देशभर में आज कोविड अस्पतालों में mock drill की जा रही है।<br /><br />मैंने सफदरजंग अस्पताल में कोविड रिस्पॉन्स मॉक ड्रिल की समीक्षा की। <a href="https://t.co/DQ3Efas9YD">pic.twitter.com/DQ3Efas9YD</a></p> &mdash; Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) <a href="https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1607610904136552449?ref_src=twsrc%5Etfw">December 27, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coronavirus: कोविड के डर के बीच देश में कितने आए नए केस, सामने आ गया डाटा" href="https://ift.tt/YKrebLI" target="_self">Coronavirus: कोविड के डर के बीच देश में कितने आए नए केस, सामने आ गया डाटा</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/UmujxNi
Previous Post Next Post