दर्दनाक मौत: स्टेयरिंग हुआ फेल, युवक को कई मीटर तक घसीटती ले गई बस

इंदौर. आजाद नगर थाना क्षेत्र में हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. अपने परिचित को बस में बैठाने जा रहे बाइक सवार युवक को बेलगाम बस ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए एमवायएच भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महाराष्ट्र जा रही हंस ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को मूसाखेड़ी चौराहे के पास टक्कर मारी - टीआइ इंद्रश त्रिपाठी के मुताबिक 27 साल के प्रदीप कुमार पिता शोभाराम पाल की एक्सीडेंट में मौत हुई है। अकोला, महाराष्ट्र जा रही हंस ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को मूसाखेड़ी चौराहे के पास टक्कर मारी थी। घायल की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। बस को जब्त किया है।

बस का स्टेयरिंग फेल होने से एक्सीडेंट हुआ— बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल होने से एक्सीडेंट हुआ है। परिचित अनीख खान मंसूरी ने बताया, प्रदीप मूलत: तहसील नटेरन विदिशा का रहने वाला था। वह रात में अपनी बाइक से परिचित को बस में बैठाने जा रहा था। मूसाखेड़ी चौराहे के समीप तेज गति से आई बस ने उसे सामने से टक्कर मार दी।

बस इसके बाद भी नहीं रूकी, उसे घसीटते हुए दूर तक ले गई, इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई - बस इसके बाद भी नहीं रूकी। बस उसे घसीटते हुए दूर तक ले गई। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। एमवायएच के डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई थी। रात करीब 3 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह 6 बजे परिजन विदिशा से आ गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qDhjXdu
Previous Post Next Post