Yes Bank: यस बैंक 1 दिसंबर से बंद करने जा रहा अपनी यह सर्विस! लाभ लेने के लिए तुरंत करें यह काम 

<p style="text-align: justify;"><strong>Yes Bank News:</strong> अगर आप यस बैंक के कस्टमर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक अपनी एक खास सर्विस (Bank Special Service Closed) एक दिसंबर से बंद करने जा रहा है. अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप इसके कस्टमाइज सर्विस को सेलेक्ट कर सकते हैं, कस्टमाइज वर्जन को चालू करने के लिए ग्राहकों को पहले बैंक को सूचना देनी होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यस बैंक अपने बैलेंस अलर्ट मैसेज सर्विस (Yes Bank SMS Alert Service) को बंद कर रहा है. जिन ग्राहकों को किसी पैकेज के तहत मैसेज अलर्ट सर्विस मिल रही है तो वह अब 1 दिसंबर से नहीं मिलेगी. हालांकि अगर पैकेज का सब्सक्रिप्शन टाइम बचा हुआ है, तो मैसेज का अलर्ट पैकेज समाप्त होने तक मिलता रहेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यस बैंक ने कुछ समय पहले ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था और कहा गया था कि वह एसएमएस सर्विस सुविधा को 1 दिसंबर 2022 से बंद कर देगा. बैंक नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ग्राहकों को ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी है. इस सर्विस के बंद होने से अब SMS सर्विस का उपयोग करने वाले कस्टमर्स किसी अन्य माध्यम से यह काम कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप बैलेंस की जानकारी चाहते हैं तो ऑनलाइन या मिस्ड काॅल से बैलेंस की जांच कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसका लाभ लेने के लिए आपको क्या करना चाहिए&nbsp;</strong><br />ग्राहक अगर यह सुविधा उठाना चाहते हैं तो ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एसएमएस सर्विस को कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके लिए आप एसएमएस सर्विस के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं और इस सर्विस में कुछ बदलाव के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन&nbsp;</strong><br />- यस बैंक के कस्टमर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से अधिकारिक वेबसाइट पर लाॅग इन करें.&nbsp;<br />- अब मेन्यू पर जाएं और प्रोफाइल मैनेज ऑप्शन के अलर्ट पर क्लिक करें.&nbsp;<br />- इसके बाद आपको उस खाते को सेलेक्ट करना है, जिसके तहत आप रजिस्ट्रर्ड, मोडिफाई और डी-रजिस्टर्ड करना है.&nbsp;<br />- अब अलर्ट टाइप को सलेक्ट करें और चयन करने के बाद सेव कर दें, जिसके बाद यह सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;<br /><a href="https://ift.tt/1Wa3OSu Account: यस बैंक के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर मिलेगा 6.25% तक का रिटर्न! बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर</a></strong></p>

from business https://ift.tt/aPudZTA
Previous Post Next Post