Manufacturing PMI: अक्टूबर में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पीएमआई में सुधार, 55.3 पर आई, त्योहारी सीजन का असर

<p style="text-align: justify;"><strong>Manufacturing PMI:</strong> भारत में अक्टूबर में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों में हल्की बढ़त देखी गई है और इसके आधार पर एसएंडपी ग्&zwj;लोबल मैन्&zwj;यूफैक्&zwj;चरिंग पीएमआई इंडेक्&zwj;स (S&amp;P Global Manufacturing PMI) में इजाफा दर्ज किया गया है. अक्टूबर में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई बढ़कर 55.3 पर आ गया है जो सितंबर में 55.1 के स्तर पर था.</p> <p style="text-align: justify;">सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई तीन महीने के निचले स्तर पर चली गई थी पर अक्टूबर में इसमें सुधार देखा गया है जो दिखाता है कि देश में उत्पादन गतिविधियों में रिकवरी देखी जा रही है. मैन्&zwj;यूफैक्&zwj;चरिंग सेक्&zwj;टर में ग्रोथ बनी हुई है क्&zwj;योंकि पीएमआई का 50 से अधिक होना ग्रोथ को प्रदर्शित करता है जबकि 50 से नीचे होना संकुचन को दर्शाता है.&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>कल कोर सेक्टर्स की ग्रोथ का डेटा भी बेहतर</strong><br />कल शाम आए बुनियादी उद्योगों का ग्रोथ डेटा भी बेहतर आया है और सितंबर में 8 कोर सेक्टर्स का उत्पादन 7.9 फीसदी पर आया है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत साबित हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2AQqvIV Digital Rupee: रिजर्व बैंक आज देगा बड़ी सौगात, लॉन्च करेगा डिजिटल रुपया, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स</strong></a></p>

from business https://ift.tt/jnoEzS0
Previous Post Next Post