​दूसरी बार दुनिया के सामने आई किम जोंग उन की बेटी, पुरुष प्रधान उत्तर कोरिया में क्या महिला संभालेगी राज

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचे। उनकी बेटी सार्वजनिक रूप से दूसरी बार सामने आई है। सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘‘सबसे प्रिय’’ संतान करार दिया तथा इस बहस को और तेज कर दिया कि क्या उसे किम की उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह किम की दूसरी संतान जु ऐ है और उसकी आयु नौ से 10 साल के बीच है।

from World News in Hindi, International News, World News Headlines, दुनिया की खबरें, विश्व समाचार - Navbharat Times https://ift.tt/cR2Qr53
Previous Post Next Post