इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र की एक बैंक में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ग्राहक का बैंक में खाता है, उनके नाम से एक अनजान महिला चेक बुक जारी कराने पहुंची। बैंक ने आंख मूंदकर उस पर विश्वास भी कर लिया व 7.30 लाख की राशि विड्रा कर दी। बाद में मूल खाता धारक ने बैंक में संपर्क किया, तब घटना सामने आई। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक, शहनाई रेसीडेंसी स्थित एचडीएफसी बैंक की मैनेजर दीपिका चव्हाण तनपुरे ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ सोमवार रात केस दर्ज कराया है। मैनेजर ने बताया, 9 सितंबर 2022 को बैंक में ग्राहक इंद्रा तिवारी के बचत खाते के लिए चेक बुक प्राप्त करने के संबंध में आवेदन मिला था। 13 सितंबर को एक अनजान महिला ने बैंक कर्मी से छलपूर्वक चेक बुक प्राप्त कर लिया।
चेक बुक प्राप्त करने के लिए आरोपी ने ग्राहक के पहचान पत्र के रूप में पेन कार्ड दिया था। इसके बाद 14 सितंबर को अज्ञात महिला बैंक पहुंची। उसने प्रियल चोरदियाल (जिनका पता जूना पीठ, मेन रोड, इंदौर) के पक्ष में फर्जी तरीके से इंद्रा तिवारी के खाते से 7.30 लाख निकलवाए। जांच में पता चला, चेक में जो हस्ताक्षर हैं, वह बैंक रिकॉर्ड से मेल खा रहे हैं। यूवी सत्यापन के दौरान चेक में कोई भौतिक परिवर्तन देखने को नहीं मिला। मैनेजर ने उक्त चेक की प्रति थाने में जांच के लिए सौंपी है।
दुपट्टा बांधकर आई थी
टीआइ वर्मा ने बताया कि खाता धारक का कहना है कि उन्होंने किसी को भी अपना चेक नहीं दिया। आरोपी द्वारा दिए गए चेक पर बैंक ने पैसे निकाल कर दे दिए। आरोपी महिला चेहरे पर दुपट्टा बांधकर आई थी। बैंक कर्मचारी को इतनी बड़ी राशि देने के पहले उसका चेहरा देखना था। बैंक कर्मचारी की भूमिका की भी जांच करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0r3sady