
ज्योतिष के नवग्रहों में जहां सभी ग्रह किसी न किसी विशेष चीज के कारक माने जाते हैं। वहीं इन्हीं में से एक प्रमुख ग्रह शुक्र भी है। जिसे भाग्य का तारा यानि भाग्य का कारक माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको शुक्र के संबंध में इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि आज गुरुवार 24 नवंबर 2022 से वर्तमान में अस्त चल रहे भाग्य के कारक या भाग्य के तारे शुक्र एक बार फिर उदयमान हो रहे हैं।
ज्यातिष के जानकारों के अनुसार 55 दिन बाद सुख और ऐश्वर्य का प्रतीक व भाग्य के कारक ग्रह शुक्र, गुरुवार मध्यरात्रि बाद पश्चिम दिशा में उदय होगा। इसके साथ ही फिर से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। हालांकि इस साल दिसंबर तक महज बड़े दस ही रेखीय सावे रहेंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक विवाह, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश सहित शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।
इस महीने में चार बडे़ सावे हैं। पहले बड़े सावे पर 28 नवंबर को जयपुर जिले में चार हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है। इस दिन विभिन्न समाजों-संगठनों की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होंगे। बिना किसी पाबंदियों के अच्छे बजट की शादियां होगी। इस कारण बाजार में ज्वैलरी, फर्नीचर, कपड़े, साड़ी, बर्तन, गिफ्ट, इलेक्ट्रानिक आइटम व ऑटोमोबाइल सहित अन्य मार्केट में खासी ग्राहकी है।
ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के मुताबिक अनुसार एक अक्टूबर को शुक्रग्रह अस्त हा़े गया था, जो गुरुवार को पश्चिम दिशा में उदित होगा। विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इसका उदय होना अनिवार्य माना जाता है। इसके उदय होने के तीन दिन तक बालयत्व दोष होने से 28 नवंबर से विवाह शुरू होंगे। तारा उदय होने के साथ ही मौसम में बदलाव के साथ ही आपदाओं की संभावना है। विवाह मुहूर्त 14 दिसंबर तक रहेंगे, क्योंकि 15 दिसंबर से मलमास प्रारंभ हा़े जाएगा। साथ ही 14 जनवरी, 23 तक शादियों पर विराम लग जाएगा। उसके बाद 19 जनवरी से मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे।
इन राशियों के लिए अच्छे समय की शुरुआत-
वृश्चिक राशि- शुक्र का उदय (Shukra Uday 2022) वृश्चिक राशि के जातकों को धन लाभ के अनेक अवसर देगा साथ ही आय में भी वृद्धि के योग बनाएगा। नौकरीपेशा और कोराबारी दोनों तरह के जातकों को गजब का लाभ मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और पराक्रम भी बढ़ोगा।
कुंभ राशि- शुक्र के उदय (Shukra Uday 2022) के काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे। कॅरियर और कारोबार में अच्छा लाभ के साथ ही नौकरी में आय में इजाफे व प्रमोशन की संभावना। जरूरी अटके हुए कमा अब तेजी से पूरे होंगे।
मीन राशि- शुक्र का उदय (Shukra Uday 2022) आपको अत्यंत भाग्यशाली बना देगा। इसके चलते आप पढ़ाई या कॅरियर में विदेश की ओर भी रुख कर सकते हैं। विदेश जाने की सोच रहे लोगों की तमन्ना इस दौरान पूरी हो सकती है। विदेशी स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JKqepj