Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के साथ शुरुआत, 82.90 के निचले स्तर पर पहुंचा

<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Vs Dollar:</strong> करेंसी बाजार (Currency Market) में रुपये (Indian Rupee) की गिरावट लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. आज भी रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है. रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 82.90 के स्तर पर आ गया है. हालिया कारोबार में रुपये की भारी गिरावट के बाद ये 83.29 रुपये प्रति डॉलर तक भी नीचे चला गया था जिसके बाद आरबीआई (Reserve Bank of India) की नजरें इस पर बनी हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल कैसा रहा था रुपये का कारोबार</strong><br />अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 21 पैसे की मजबूती के साथ 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये में मजबूती आई. बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये के 83.29 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़कने के बाद संभवत: रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण स्थानीय मुद्रा में सुधार आया. उन्होंने कहा कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये की तेजी पर अंकुश लगाया.</p> <p style="text-align: justify;">अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.05 पर कमजोर खुला और बाद में 83.29 के निचले स्तर तक चला गया. कारोबार के दौरान यह 82.72 के उच्च स्तर पर भी गया. अंत में रुपया बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती के साथ 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्न स्तर से भी नीचे चला गया था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 फीसदी गिरकर 112.79 पर आ गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करेंसी जानकार का क्या है कहना</strong><br />एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि चीनी युआन में सुधार और संभवत: केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के कारण रुपये में शुरुआती गिरावट का रुख पलट गया. उन्होंने कहा कि कल के कारोबार में यह एशिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में से एक रहा. हालांकि आज रुपये में फिर गिरावट के साथ ही शुरुआत हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रुपये की लगातार गिरती कीमत पर कहा कि वो इसे ऐसे देखती हैं कि रुपया गिर नहीं रहा है-डॉलर की कीमतें ऊपर जा रही हैं और ये मजबूत हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/uO4ytnf Market Opening: बाजार में फेस्टिव तेजी, सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 59400 के पास खुला, निफ्टी 17600 के पार</strong></a></p>

from business https://ift.tt/HY6Po95
Previous Post Next Post