इंदौर. देर से सही पर शहर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण का आखिर श्रीगणेश हो ही गया। महापौर ने बुद्ध नगर में गेंती चलाकर क्लिनिक निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है, क्योंकि नगर निगम ने 18 जगहों पर क्लिनिक निर्माण को लेकर ठेका देने के साथ वर्कऑर्डर जारी कर दिए हैं। साथ ही 11 अन्य जगहों पर निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
शहर के 85 वार्ड में संजीवनी क्लिनिक खोले जाने हैं। इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के पास है। क्लिनिक बनाने के लिए पिछले 7 महीनों से मशक्कत चल रही थी, क्योंकि जगह चिन्हित नहीं हो रही थी। बड़ी मुश्किल से निगम जनकार्य विभाग के अफसरों ने जोनल अफसरों के जरिए क्लिनिक निर्माण के लिए 85 में से 29 स्थान चिन्हित कर लिए हैं। इनमें से 18 जगहों पर निर्माण के लिए ठेका देने के साथ वर्कऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। 14 जगहों के लिए टेंडर कर दिए हैं।
जिन 18 जगहों के वर्कऑर्डर निकल गए है वहां पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए गेंती चलाने का काम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुरू कर दिया है। इसके चलते उन्होंने सबसे पहले बुद्ध नगर में संजीवनी क्लिनिक निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बड़वे मौजूद थे।
अन्य जगह भी जल्द ही
महापौर भार्गव का कहना है कि बाकी अन्य जगहों पर भी जल्द ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि जिन 29 स्थानों पर क्लिनिक का निर्माण होना है, उस भूमि का गुगल खसरा पटवारी के माध्यम चेक करवाया गया है। सब कुछ क्लियर होने के बाद निगम को जमीन निर्माण के लिए मिली है।
इन जगहों पर होगा निर्माण
निगम ने जिन 18 जगहों पर संजीवनी क्लीनिक निर्माण को लेकर वर्कऑर्डर जारी कर दिए हैं, उनमें प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 10 के सामने शिवाजी नगर, रामबाग में मल्हार आश्रम के पास स्कूल नंबर 15, भागीरथपुरा मेहता नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास, स्कीम 51 पुलिस चौकी रोड पर, बाणगंगा पानी टंकी के पास, डॉ. भीमराव आंबेडकर संगठन बजरंग नगर, तलावली चांदा पुराना पंचायत भवन, जीत नगर, पवनपुत्र नगर, देवेंद्र नगर केशर बाग ब्रिज के पास, बुद्ध नगर, खातीपुरा शासकीय स्कूल क्रमांक 110, शिव नगर कोमल ऑइल मिल के पास, खजराना में पटवारी प्रशिक्षण केंद्र रौनक अपार्टमेंट के पास, भूरी टेकरी, आरएस भंडारी मार्ग पर शासकीय विद्यालय, सोमनाथ की नई चाल स्थित बिजासन माता मंदिर के सामने और बैरवा समाज धर्मशाला के पीछे लाला का बगीचा शामिल है।
लोगों को मिलेगा लाभ
शहर के 85 वार्ड में गरीब बस्तियों और मोहल्लों के पास यह क्लीनिक खुलेंगे। इससे आमजन को लाभ मिलेगा, क्योंकि इन क्लीनिकों में एएनसी (गर्भावस्था पंजीयन व जांच), ईएनटी, शिशु रोग, टीकाकरण सहित करीब एक दर्जन प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। एक क्लिनिक पर 22 लाख 32 हजार 242 रुपए खर्च होंगे, क्योंकि शहरी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 वें वित्त आयोग के माध्यम से एक क्लिनिक के लिए 25 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। गौरतलब है कि शहर में 85 जगह यह क्लिनिक 25 हजार की आबादी और गरीब बस्तियों के बीच आकार लेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/W3KzNOi