एक दिन में ही गायब हुए रजिस्ट्रेशन कार्ड

इंदौर. परिवहन विभाग को गाडिय़ों के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड मिले तो सही, लेकिन एक ही दिन में वो गायब भी हो गए। इंदौर परिवहन कार्यालय को महज दो हजार कार्ड विभाग ने उपलब्ध कराए थे।


केंद्र सरकार ने गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के लिए जो नए नियम बनाए हैं, उसके तहत सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन ई-वाहन पोर्टल पर करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही बगैर रजिस्ट्रेशन गाडियों को शोरूम से बाहर नहीं करने का भी नियम बना दिया है। ऐसे में डीलर्स वाहनों की बिक्री के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो कर रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए जो कार्ड जारी किए जाने हैं, वो विभाग के पास खत्म हो गए थे। एक महीने से ज्यादा समय से कार्ड गायब होने के कारण इंदौर में लगभग 27 हजार गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं हो पाए थे। लगातार गाडिय़ों की बिक्री और कार्ड जारी नहीं होने के कारण बगैर रजिस्ट्रेशन कार्ड के ही घूम रही गाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


दूसरी ओर शुक्रवार देर शाम को इंदौर आरटीओ कार्यालय को दो हजार कार्ड मिले जरूर थे, लेकिन दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को कार्यालय खुलने के कुछ ही समय में सभी कार्ड खत्म हो गए। लगभग तीन घंटे के भीतर सभी कार्ड जारी कर दिए गए। सोमवार शाम आते-आते एक बार फिर से कार्ड खत्म हो चुके थे। बताया जा रहा है कि इन कार्ड के जारी होने के बाद अभी भी 27 हजार से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होना बाकी है। कार्ड कब आएंगे, इसको लेकर अभी परिवहन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। अफसरों के मुताबिक कार्ड को लेकर मुख्यालय को स्थिति बता दी है, लेकिन अभी तक मुख्यालय से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कार्ड कब तक भेजे जाएंगे।


दशहरे बाद बढ़ेगी परेशानी
आरटीओ में सबसे ज्यादा परेशानी दशहरे बाद आने की बात कही जा रही है। दरअसल दशहरे पर हजारों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। ऐसे में उनके रजिस्ट्रेशन भी होंगे। बताया जा रहा है कि दशहरे के बाद ये लंबित सूची 35 हजार का आंकडा भी पार कर सकती है। ऐसे में विभाग को लगभग 50 हजार कार्ड की जरूरत होगी। इतनी संख्या में कार्ड मिलना बेहद मुश्किल होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/M0jywNH
Previous Post Next Post