UPI Limit: यूपीआई के जरिए एक दिन में कितनी राशि की जा सकती हैं ट्रांसफर? जानें UPI पेमेंट लिमिट के डिटेल्स

<p style="text-align: justify;"><strong>UPI Payment Limit:</strong> पिछले कुछ सालों में देश में UPI पेमेंट सिस्टम (UPI Payment Limit) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. साल 2016 में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नए पेमेंट सिस्टम को लॉन्च किया था. इस सिस्टम का नाम है UPI. NPCI के आंकड़ों के मुताबिक हर दिन भारत में 20 करोड़ से अधिक यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाते हैं. UPI में IMPS सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जिसके जरिए आप कुछ ही मिनटों में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन क्या आपको पता है कि NPCI ने एक दिन में यूपीआई के जरिए पेमेंट की एक लिमिट तय की है. आइए जानते हैं एक दिन में आप कितने पैसों का ट्रांजैक्शन यूपीआई (UPI Transaction) के जरिए कर सकते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NPCI ने तय की है तीन अलग लिमिट</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>यूपीआई पेमेंट के लिए तीन अलग तरह की लिमिट तय की गई है.</li> <li>पहली लिमिट कितनी अधिकतम राशि की लेनदेन आप कर सकते हैं.</li> <li>एक बार में कितने पैसों की लेनदेन कर सकते हैं.</li> <li>एक दिन में कितनी कुल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>BHIM UPI की लिमिट क्या है?</strong><br />बता दें कि यूपीआई के जरिए आप 24 घंटे में कभी भी पैसे की लेनदेन कर सकते हैं. अगर आप यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक दिन में अधिकतम 2 लाख रुपये की लेनदेन कर सकते हैं. वहीं अगर आप BHIM UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक की लेन देन कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें बैंकों के अनुसार UPI लिमिट</strong><br />बता दें कि देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को यूपीआई के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये ट्रांसफर करने की परमिशन देता है. इसके साथ पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) , एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक भी एक दिन में 1 लाख रुपये की लेनदेन यूपीआई के जरिए कर सकते हैं. वहीं HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर्स एक दिन में मैक्सिमम 10 ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए कर सकते हैं. वहीं गूगल पे यूजर्स एक दिन में केवल 25,000 रुपये तक की राशि यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/63pKvj1 अकाउंट खाली होने के बाद भी BNPL के जरिए कर सकते हैं शॉपिंग! जानिए इस फैसिलिटी के डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/PCYfo5k Costly: PNB के कस्टमर्स पर बढ़ने वाला है लोन का बोझ! बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, जानिए डिटेल्स</strong></a></p>

from business https://ift.tt/LFCB3vw
Previous Post Next Post