इंदौर. शहर में अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई चल रही है। महापौर और पार्षदों को बगैर बताए यह कार्रवाई हो रही है। इसको लेकर कल नगर निगम मुख्यालय में रखी गई मेयर-इन-कौंसिल (एमआईसी) की बैठक में महापौर ने सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने निगमायुक्त से लेकर अन्य अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि पहले मुझे बताएं और फिर तोडऩे जाएं। अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई को लेकर जानकारी न देने पर उन्होंने गहरी नाराजगी अफसरों पर जाहिर की है।
निगम पशु पालकों और बिल्डिंग परमिशन शाखा से मंजूर नक्शे के विपरीत निर्माण करने वाले लोगों के घरों पर बुलडोजर चला रहा है। कार्रवाई को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पार्षद भी सहमत हैं, लेकिन निगम में अफसर राज के चलते तोडफ़ोड़ किसके यहां की जा रही है। इसको लेकर न तो महापौर भार्गव को बताया जाता और न हीं क्षेत्रीय पार्षद सहित एमआईसी मेंबर को बताया जाता है।
निगम में चुनी हुई परिषद आने के बावजूद अफसर अपनी मर्जी से ही काम कर रहे हैं। इसको लेकर कल पत्रिका (न्यूज टुडे) ने असहाय हुए महापौर, पार्षद लगाते रहे फोन...शीर्षक से खबर भी प्रकाशित की थी। इसमें निगम में अफसर राज के चलते पार्षद तो ठीक एमआईसी मेंबर की सुनवाई नहीं होने का खुलासा किया गया। साथ ही बैगर बताए अवैध निर्माण और पशु पालकों के बाड़े के बजाय मकान तोडऩे को लेकर संगठन स्तर पर मामला पहुंचने का खुलासा किया था।
इधर, कल शाम को निगम मुख्यालय स्थित एमआईसी हॉल में जब महापौर भार्गव ने बैठक बुलाई तो उसमें अवैध निर्माण तोडऩे को लेकर अफसरों को निशाने पर लिया। उन्होंने निगमायुक्त प्रतिभा पाल और बिल्डिंग परमिशन शाखा के अपर आयुक्त संदीप सोनी से कहा कि अवैध निर्माण तोडऩे सहित कोई भी कार्रवाई करें तो पहले मुझे या फिर एमआईसी मेंबर को बताएं। इसके बाद ही तोडफ़ोड़ करने जाएं। हमें बताए बगैर कोई तोडफ़ोड़ न करें। साथ ही अगर कोई पार्षद या फिर एमआईसी मेंबर फोन लगाएं तो उठाकर जवाब दें। देखने में आया है कि मोबाइल फोन की घंटी बजती रहती और अफसर फोन नहीं उठाते हैं। ऐसा अब नहीं चलेगा।
बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, नंदकिशोर पहाडिय़ा, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, जीतू यादव, राकेश जैन, प्रिया डांगी आदि मौजूद थे। अफसरों में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, वीरभद्र शर्मा, मनोज पाठक और अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर आदि मौजूद थे।
मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे
एमआईसी की बैठक के दौरान महापौर भार्गव ने राजबाड़ा, ड्रेनेज, मास्टर प्लान की सडक़ें, अहिल्या वन, एलईडी लाइट, सीसीटीवी कैमरे और रोड आदि कमों की समीक्षा की। साथ ही अफसरों से पूछा कि इन कामों को लेकर पहले दिए गए आदेशों पर क्या काम हुआ। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने को लेकर अफसरों को कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए।
भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लेकर प्रदर्शन
निगम मुख्यालय पर 19 सितंबर को सुबह 10 बजे कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। इस दौरान पहले अवैध निर्माण होने देना और फिर अफसरों की सेटिंग न जमने पर तोड़ देना, अवैध बिल्डिंग बनने के बाद आम जनता के फ्लैट-दुकान खरीदने पर नुकसान होना, बरसात के दिनों विधायकों को पानी के टैंकर देना, जोन समीक्षा बैठक में भाजपा के हारे पार्षद प्रत्याशियों को बुलाना, निगम अफसरों द्वारा पार्षदों के फोन नहीं उठाना व काम नहीं करना, कांग्रेस वार्डों में एलईडी नहीं लगाना, निगम में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को लेकर यह प्रदर्शन होगा। इसमें विधायक सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, संजय शक्ला, विशाल पटेल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस पार्षद शामिल होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nT1tJXq