Gold Silver Rate: आज बढ़ गई सोने की कीमत, चांदी में भी उछाल, फटाफट चेक करें गोल्ड-सिल्वर रेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> सोने के दाम में आज तेजी देखी जा रही है और कई दिनों की गिरावट के बाद आज सोना ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है. सोने के साथ चांदी के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है और ये फिर से 57,000 रुपये के करीब आ गई है. आज ग्लोबल बाजार में भी सोने और चांदी के लिए अच्छी मांग देखी जा रही है और वहां भी गोल्ड सिल्वर रेट ऊपर हैं. देश के रिटेल सर्राफा बाजार में हालांकि सोना कहीं-कहीं लगभग सपाट लेवल पर तो कहीं तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>MCX पर सोने और चांदी के दाम</strong><br />वायदा बाजार में एमसीएक्स पर सोना आज 44 रुपये की तेजी के साथ 49,346 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और ये रेट अक्टूबर वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी का दिसंबर वायदा 291 रुपये की उछाल के साथ 56,975 रुपये प्रति किलो के रेट पर बनी हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट</strong><br />अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के दाम आज बढ़त पर हैं. सोना कॉमैक्स पर 3.65 डॉलर चढ़कर 1,681.85 डॉलर प्रति औंस पर है और चांदी 0.65 फीसदी की तेजी के बाद 19.483 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश के रिटेल बाजार में सोने के दाम कहां पहुंचे</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजधानी <strong>दिल्ली</strong> के रिटेल बाजार में सोना 10 रुपये की गिरावट के साथ 22 कैरेट के लिए 45,840 रुपये पर है और 24 कैरेट के लिए 10 रुपये की गिरावट के साथ 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.&nbsp;<br /><strong>मुंबई</strong> में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की उछाल के साथ 45,950 रुपये पर और 24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये की उछाल के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>कोलकाता</strong> में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की उछाल के साथ 45,950 रुपये पर और 24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये की उछाल के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>चेन्नई</strong> में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 80 रुपये की उछाल के साथ 46,400 रुपये पर और 24 कैरेट वाला सोना 90 रुपये की उछाल के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/HnNswfK Bank Fees: आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड धारकों को दिया झटका, अब इस पेमेंट के लिए वसूलेगी 1 फीसदी फीस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UacwfbS Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 415 अंक ऊपर 59556 पर खुला, निफ्टी 17,770 पर ओपन</strong></a></p>

from business https://ift.tt/m90zFGv
Previous Post Next Post