Gold Silver Price Today: निकल चुका सस्ता सोना खरीदने का मौका! आज सोने के दाम में जोरदार उछाल-जानें रेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price Today 23 September:</strong> आज सोने के दाम में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और रिटेल बाजार में ये 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से ऊपर जा चुका है. वायदा बाजार में सोना आज मामूली उतार-चढ़ाव के साथ देखा जा रहा है. गोल्ड फ्यूचर्स में इस समय लगभग सपाट लेवल पर और सिल्वर फ्यूचर्स में मामूली तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. रिटेल बाजार में सोना अच्छी तेजी पर बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में सोना</strong><br />वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है और ये दाम अक्टूबर वायदा के लिए हैं. चांदी में आज 123 रुपये की तेजी देखी जा रही है और ये 58,150 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है. चांदी के ये दाम दिसंबर वायदा के लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटेल बाजार में सोने के दाम</strong><br />रिटेल बाजार में आज सोना काफी महंगे दाम दिखा रहा है और इसमें 150 रुपये से लेकर 540 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. दिल्ली-मुंबई में सोना ज्यादा महंगे दामों पर मिल रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में सोना कितना महंगा</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 500 रुपये चढ़कर 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 540 रुपये चढ़कर 50,890 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 500 रुपये चढ़कर 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 530 रुपये चढ़कर 50,730 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई में सोना कितना महंगा</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 150 रुपये चढ़कर 46900 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 160 रुपये चढ़कर 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 500 रुपये चढ़कर 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 530 रुपये चढ़कर 50,730 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/FWLDeqE Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oxdjnHl वित्&zwj;त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, महंगाई को 4 प्रतिशत से नीचे रखने का प्रयास कर रही है सरकार</strong></a></p>

from business https://ift.tt/TuyxVGf
Previous Post Next Post