Gold Silver Price: सोने के दाम में उछाल, चांदी पहुंची 57,000 रुपये के करीब, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट् रेट्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price:</strong> सोने के दाम में दो दिनों से जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. देश का सर्राफा बाजार इस समय गुलजार है क्योंकि अच्छी मांग घरेलू बाजार से देखी जा रही है. वहीं दो दिनों से डॉलर के दाम में भी नरमी देखी जा रही है जिसके बाद निवेशकों का रुझान फिर से सोने की ओर मुड़ रहा है. वायदा बाजार में सोना एक बार फिर 50,000 रुपये के पार चला गया है. चांदी के दाम में कई दिनों से जारी तेजी आज भी बरकरार है और इसमें 400 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में कैसे हैं सोने के दाम &nbsp;</strong><br />वायदा बाजार में आज सोने के दाम उछाल के साथ बने हुए हैं. सोना अक्टूबर वायदा 166 रुपये या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 50,160.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम देखें तो ये दिसंबर वायदा के लिए 418 रुपये यानी 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 56,578 रुपये प्रति किलो के रेट पर बनी हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है जानकार की राय</strong><br /><strong>शेयरइंडिया</strong> के <strong>वीपी-हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह</strong> ने कहा कि आरबीआई के दरों में इजाफा करने के बाद आर्थिक मंदी के डर से गोल्ड में निचले स्तरों से रिकवरी देखी जा रही है.<br />यूएस डॉलर में कमजोरी से भी सोने के दाम को सहारा मिला है और वो ऊपर जा रहे हैं. जहां तक घरेलू बाजार की बात की जाए तो आने वाली त्योहारों और शादियों के सीजन के चलते सोने की मांग में तेजी आने की उम्मीद है और इसके दाम ज्यादा चढ़ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी</strong><br /><strong>खरीदारी के लिए-</strong> 49700 रुपये के नजदीक खरीदें- टार्गेट 50100 रुपये<br /><strong>बिकवाली के लिए-</strong> 49500 के करीब बेचें- टार्गेट 49300 रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/9SYpKQI Monetary Policy: आरबीआई ने फिर बढाई ब्&zwj;याज दरें, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये 10 बड़ी बातें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/OFk809a वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा बढ़ा, GDP के 2.8 फीसदी पर आया</strong></a></p>

from business https://ift.tt/7uemPL1
Previous Post Next Post