Banks Tie Up: यूको बैंक और यस बैंक ने दो रूसी बैंकों के साथ किया करार, कई पेमेंट्स में होगी आसानी

<p style="text-align: justify;"><strong>Yes Bank-UCO Bank Tie Up with Russian Banks:</strong> यूको बैंक और यस बैंक के ग्राहकों के लिए खबर आई है. Yes Bank और UCO Bank ने दो रूसी बैंकों के साथ करार किया है. इस करार के जरिए ये दोनों बैंक भारत के रूस के साथ कारोबार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. बता दें कि यूक्रेन पर हमला करने के बाद से रूस पर अमेरिका सहित कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि भारत के रूस के साथ कारोबारी रिश्तों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें किन बैंकों के साथ करार हुए</strong><br />यूको बैंक ने Gazprom Bank के साथ करार किया है और यूको बैंक के अलावा यस बैंक ने भी रूस के बैंक Petersburg Social Commercial Bank (PSCB) के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक ये जानकारी मिली है. इसके सूत्रों ने और भी बातें बताई हैं जिसमें देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के भी रूसी बैंको के साथ पेमेंट विकल्प खोजने के बारे में जानकारी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिजर्व बैंक ने बनाया है विदेशी पेमेंट्स के लिए मैकेनिज्म</strong><br />Uco Bank और Gazprom Bank का करार ऐसे समय में हुआ है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल Vostro अकाउंट के जरिए विदेशी पेमेंट्स को मंजूरी देने के लिए एक मैकेनिज्म बनाया है. इस तरह के सामान्य इंतजामों के ना होने की स्थिति में जो विदेशी पेमेंट्स होते थे वो यूरो या अन्य विदेशी करेंसी में होते थे. ये ज्यादातर खाड़ी देशों के जरिए हुआ करते हैं जिनके भारत से होने वाले कुछ एक्सपोर्ट प्रभावित हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूस के साथ कारोबार की संभावनाओं में बढ़ोतरी</strong><br />रूस पर लगे तमाम आर्थिक प्रतिबंधों के चलते भारतीय एक्सपोर्टर्स को रूस में कारोबार की संभावनाएं और मौके नजर आ रहे हैं. रूस से होने वाले एक्सपोर्ट में खासतौर पर फार्मास्यूटिकल्स, फूड आर्टिकल्स, टेक्सटाइल और टेलीकॉम इक्विपमेंट शामिल हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XhO6KSi Registration: अब मोबाइल फोन कंपनियों के लिए अनिवार्य हुआ ये काम, जानें कब से होगा लागू</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/HScyiYU Market Opening: गिरावट पर खुले बाजार, सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर 56700 के पास, निफ्टी 16870 पर ओपन</strong></a></p>

from business https://ift.tt/uMOPfAX
Previous Post Next Post