हमें आजादी मिले 75 वर्ष हो गए, फिर भी मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले कई बलिदानियों को इतिहास में उचित स्थान नहीं दे पाए। इसके लिए हमें ना सिर्फ शर्मिंदा होने बल्कि जितना जल्दी हो सके, इन विस्मृत बलिदानियों की यादों को जन-जन तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करने की जरूरत है। इसी कड़ी में सारागढ़ी के उन 21 सिख सैनिकों के साहस और बलिदान की गाथा को हर मंच से गाया जाना चाहिए जिन्होंने 10 हजार अफगान कबायलियों से मोर्चा लिया और अपने प्राण न्योछावर कर दिए। भारतीय सेना के सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन हर वर्ष 12 सितंबर को सारागढ़ी दिवस मनाती है। दरअसल, आज से ठीक 125 वर्ष पहले 12 सितंबर 1897 को सारागढ़ी में सिर्फ 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार पठान कबायलियों के आक्रमण को रोक दिया। इस असंभव सी लगने वाली जीत सुनिश्चित करने में सभी 21 जांबाजों को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब रहे। आप सोच रहे होंगे, ऐसा कैसे संभव हुआ! तो आइए जानते हैं सारागढ़ी की लड़ाई की वो कहानी...
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Vc4B2iD
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Vc4B2iD