Gold Silver Price: सोने हुआ बड़ा सस्ता, चांदी 900 रुपये से ज्यादा सस्ती, गहने खरीदने का बढ़िया मौका

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price:</strong> सोने के दाम में आज बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है और चांदी भी खूब सस्ती हुई है. चांदी के दाम तो 900 रुपये प्रति किलो से ज्यादा घटे हैं. अगर 31 अगस्त को आने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार के लिए आप सोने के गहने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आज शानदार मौका है. आपको चांदी के बर्तन खरीदने हैं या मूर्ति के लिए चांदी के गहने तो आपको काफी कम रेट में मिल सकते हैं. जानें आज क्या हैं सोने और चांदी के दाम.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में नीचे आए दाम</strong><br />वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम आज नीचे आए हैं. एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 326 रुपये की गिरावट के साथ बना हुआ है. सोना आज 50,912 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. वहीं चांदी के दाम देखें तो इसमें 900 रुपये से ज्यादा की गिरावट है. चांदी का सितंबर वायदा 908 रुपये की गिरावट के साथ&nbsp;<br />53,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसमें ये 1.66 फीसदी की गिरावट के दौर पर देखी जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटेल सर्राफा बाजार में कितना सस्ता हुआ सोना</strong><br />आज दिल्ली के बाजार में सोने के दाम देखें तो ये 22 कैरेट के लिए 150 रुपये सस्ता होकर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना 160 रुपये सस्ता होकर 51600 रुपये के रेट पर मिल रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई के जवेरी बाजार में सोना कितना सस्ता</strong><br />मुंबई के जवेरी बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये सस्ता होकर 47150 रुपये पर मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 170 रुपये सस्ता होकर 51430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tSarHO1 AGM Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज AGM में Jio के 5G पर ऐलान समेत ये होगा खास, मुकेश अंबानी दिखाएंगे फ्यूचर का दमदार प्लान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/AKRNFxk at Record Low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 80.13 प्रति डॉलर तक फिसला, जानें क्या है चिंता की वजह</strong></a></p>

from business https://ift.tt/AF8Qljg
Previous Post Next Post