<p style="text-align: justify;"><strong>FD Rates Hike of Dhanlaxmi Bank:</strong> भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार तीसरी बार अगस्त के महीने में रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates), सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों की ईएमआई भी ज्यादा हो गई है. बैंक लगातार अपने होम लोन, कार लो, एजुकेशन लोन में की ब्याज दर बढ़ा है. देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने अपने एफडी रेट्स (Dhanlaxmi Bank FD Rates Hiked) में बढ़ोतरी की है.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Dhanlaxmi Bank FD Rate Increased) पर ब्याज दर बढ़ाया है. नई दरें 1 से 10 साल तक की एफडी पर बढ़ाया गया है. नई दरें कल से यानी 25 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप भी धनलक्ष्मी बैंक में एफडी (Dhanlaxmi Bank FD Rates) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके लेटेस्ट रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाला रेट ऑफ इंटरेस्ट-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">7-14 दिन-3.25%</li> <li style="text-align: justify;">15-45 दिन-3.25%</li> <li style="text-align: justify;">46-60 दिन-3.75%</li> <li style="text-align: justify;">61-90 दिन-3.75%</li> <li style="text-align: justify;">91-179 दिन-4.50%</li> <li style="text-align: justify;">180 दिन-4.50%</li> <li style="text-align: justify;">1 साल से 2 साल-5.60%</li> <li style="text-align: justify;">555 दिन-6.00%</li> <li style="text-align: justify;">2 साल से 3 साल-5.60%</li> <li style="text-align: justify;">3 साल से 5 साल-6.00%</li> <li style="text-align: justify;">1111 दिन-6.10%</li> <li style="text-align: justify;">5 साल से 10 साल-6.00%</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अधिक लाभ</strong><br />आपको बता दें कि धनलक्ष्मी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर अधिक ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक सभी अवधि की स्कीम पर 0.50% अधिक ब्याज दर सीनियर सिटीजन को देता है. इसके साथ ही इंडियन बैंक ने भी अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. 1 से 10 साल तक की एफडी पर 5 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 24 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. इसके अलावा देश के बड़े बैंक पीएनबी (PNB), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), स्टेट बैंक (State Bank of India) आदि सभी बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XeZ4cB6 Gold Bond Scheme: आज सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका! 10 ग्राम सोने की खरीद पर मिलेगा 2,186 रुपये का फायदा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/bWmu5eR Pay commission: क्या वित्त मंत्रालय ने जारी किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का नोटिफिकेशन? जानें इस वायरल मेमोरेंडम की सच्चाई</strong></a></p>
from business https://ift.tt/Ehm1Gtx
from business https://ift.tt/Ehm1Gtx