<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार का वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccine) का महाअभियान चला रही है. इसमें लापरवाही भी सामने आ रही है. सागर (Sagar) जिले के जैन हाई स्कूल में बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां कोव‍िड वैक्‍सीनेशन (Covid Vaccination) के दौरान एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को वैक्‍सीन लगा दी गई. मामले में जब हंगामा मचा तब खुलासा हुआ. वैक्सीनेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर मुकेश शुक्ला के समक्ष अनुशंसा की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 बच्चों को लगा दी एक ही सिरिंज से वैक्सीन</strong><br />सागर ज‍िला मुख्‍यालय पर स्‍थ‍ित जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में स्‍कूली बच्‍चों के ल‍िए कोरोना वैक्‍सीनेशन का कैंप लगाया गया था. इसमें स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने न‍िजी कॉलेज, नर्स‍िंग कॉलेज में अध्‍ययनरत नर्स‍िंग छात्रों की ड्यूटी लगाई थी. वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ. छात्रों को ज‍ितेंद्र राज नाम के एक थर्ड ईयर छात्र ने वैक्‍सीन लगाना शुरू किया. उसने एक के बाद एक करीब 30 बच्‍चों को एक ही सिर‍िंज से कोव‍िड वैक्‍सीन लगा दी. इस पर जब एक छात्रा के प‍िता की नजर पड़ी तो स्‍कूल में हंगामा हो गया. घटना के बाद टीका लगाने वाले छात्र को मौके से गायब कर द‍िया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP News: लकड़ी बीनने गई आदिवासी महिला की चमकी किस्मत, जंगल में पड़ा मिला हीरा, इतनी बताई जा रही कीमत" href="https://ift.tt/zRYw2vq" target="_blank" rel="noopener">MP News: लकड़ी बीनने गई आदिवासी महिला की चमकी किस्मत, जंगल में पड़ा मिला हीरा, इतनी बताई जा रही कीमत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक छात्रा के प‍िता ने पकड़ा मामला </strong><br />जैन पब्‍ल‍िक स्‍कूल में पढने वाली छात्रा के प‍िता द‍िनेश नामदेव ने बताया कि वैक्‍सीनेशन के दौरान उन्‍होंने देखा कि एक ही स‍िर‍िंज से सारे बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाई जा रही है. द‍िनेश के अनुसार जो वैक्‍सीन लगा रहा था, उससे पूछा तो बताया कि एचओडी सर ने कहा है कि एक ही स‍िरिंज से सबको वैक्‍सीन लगाना है. उन्होंने कहा कि यद‍ि बच्‍चों को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा वैक्सीन लगाने वाले ने</strong><br />एक स‍िर‍िंज से 30 बच्‍चों को कोरोना का टीका लगाने वाले थर्ड ईयर के नर्स‍िंग छात्र ज‍ितेंद्र राज से जब मीड‍िया ने पूछा तो उसने साफ कहा कि उसे कॉलेज के एचओडी सर कार से लेकर गए थे, उन्‍होंने एक ही स‍िर‍िंज दी थी, इसल‍िए सभी बच्‍चों को एक ही स‍िर‍िंज से वैक्सीन लगाई है. वहीं इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉक्टर गोस्वामी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दर्ज किया गया मामला </strong><br />प्रथम दृष्टया गलती पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश रोशन की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है. प्रभारी कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस मामले की जांच कराने को कहा है. इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया. जांच में पता चला कि वैक्सीन और वैक्सीन लगाने का सामान सुबह जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में भेजा गया था. सीएमएचओ डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन की डोज लगी है, उनका पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. उनकी स्वास्थ्य जांच भी कराई जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Seoni News: मातम के बीच मना रक्षाबंधन, बहनों ने भाई के शव को राखी बांधकर दी अंतिम विदाई, नम हुईं सभी की आंखें" href="https://ift.tt/n8bRK2x" target="_blank" rel="noopener">Seoni News: मातम के बीच मना रक्षाबंधन, बहनों ने भाई के शव को राखी बांधकर दी अंतिम विदाई, नम हुईं सभी की आंखें</a></strong></p>
from coronavirus https://ift.tt/BTkcqgX
from coronavirus https://ift.tt/BTkcqgX