इन 7 उपायों से गुरु ग्रह को करें मजबूत, नौकरी में मिलेगी सफलता और पदोन्नति

Astro Tips For Money And Job: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे एक सफल करियर मिले, अच्छी नौकरी मिले। जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करता है। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी व्यक्ति को सफलता नहीं मिल पाती। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो हमारी कुंडली में कुछ ऐसे ग्रह होते हैं जो हमें करियर में सफलता दिलाने का काम करते हैं। हम बात करेंगे कुंडली में मौजूद गुरु ग्रह की। जो करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होता है। जानिए किन उपायों से इस ग्रह को मजबूती मिलती है।

-गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए आप पुखराज रत्न पहन सकते हैं या उसके स्थान पर सुनैला रत्न भी धारण कर सकते हैं। इस उपाय से नौकरी में सफलता मिलने के योग प्रबल होते हैं।

-नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए यदि आप चाहें तो पाँच मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। इससे भी लाभ मिलता है।

-मनचाही नौकरी प्राप्त करने के लिए आप रोजाना सुबह स्नान के बाद अपने माथे और नाभि पर केसर का तिलक लगाएं। मान्यता है इस उपाय से वेतन में वृद्धि होती है।

-नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सूर्य देव की पूजा करना भी विशेष फलदाई बताया गया है। इसके लिए रोज सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल अर्पित करें।

-करियर में सफलता, वेतन वृद्धि और पदोन्नति के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्यस्थल पर हरे रंग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। यदि आप लैपटॉप पर काम करते हैं अगर संभव हो तो इसके नीचे एक हरा वस्त्र बिछा दें। ऐसा करने से आपके कार्य में वृद्धि होने लगेगी।

-नौकरी में सफलता के लिए आप शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। इस उपाय को लगातार तीन शनिवार तक करें और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।

-गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें और पीली वस्तुओं का दान करें।
यह भी पढे़ं: Feng Shui Tips: फेंगशुई बिल्ली घर में रखने के हैं ढेरों लाभ, इस रंग की बिल्ली आर्थिक स्थिति में लाती है सुधार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ge7DiBL
Previous Post Next Post