इंदौर। ढाई साल के इंतजार के बाद शहर में फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अक्टूबर में टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच भारत में तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। मध्य प्रदेश क्र्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अनुसार, होलकर स्टेडियम में 03 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेला जाएगा। कोरोना के कारण यहां मैच नहीं हो पाए थे।
भारत/ऑस्ट्रेलिया : टी 20 Date
पहला मैच : 20 सितम्बर (मोहाली)
दूसरा मैच : 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा मैच : 25 सितंबर (हैदराबाद)
भारत/द. अफ्रीका टी 20
पहला मैच : 28 सितंबर (त्रिवेंद्रम)
दूसरा मैच : 01 अक्टूबर (गुवाहाटी)
तीसरा मैच : 03 अक्टूबर (इंदौर)
पूरी तरह से तैयार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच की मेजबानी एमपीसीए को सौंपी गई है। हम टी-20 मैच कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
- अभिलाष खांडेकर, अध्यक्ष, एमपीसीए
एक भी मैच नहीं हारी इंडिया यहां: होलकर स्टेडियम वनडे, टेस्ट और आइपीएल की मेजबानी कर चुका है। यहां भारतीय टीम का रेकॉर्ड शानदार रहा है। हमारी टीम यहां कोई भी मैच नहीं हारी है। इस स्टेडियम में आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच 7 जनवरी 2020 को हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका के साथ खेलेंगे : अपैक्स कॉउंसिल मीटिंग के बाद बीसीसीआइ की तरफ से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की पुष्टि हो गई है। दोनों देशों के साथ भारत वर्ल्डकप से पहले घरैलू टी 20 सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया के साथ सिर्फ टी 20 जबकि दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत टी 20 और वनडे सीरीज खेलेगा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज-
पहला मैच 06 अक्टूबर (रांची)
दूसरा मैच 09 अक्टूबर (लखनऊ)
तीसरा मैच 11 अक्टूबर (दिल्ली)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dvmI58Q