Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नरम, शुरुआती कारोबार में 6 पैसे गिरकर 78.04 पर आया

<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Vs Dollar:</strong> विदेशी फंडों की लगातार निकासी और डॉलर की मजबूती के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरकर 78.04 पर आ गया. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78 पर खुला, फिर कमजोर रुख के साथ 78.04 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट दिखाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोमवार को 7 पैसे की तेजी पर बंद रुपया</strong><br />सोमवार को रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 77.98 पर बंद हुआ था और आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.00 पर यानी 2 पैसे की गिरावट पर खुला. रुपये की गिरावट के पीछे डॉलर में आ रही मजबूती का कारण प्रमुख है और डॉलर में तेजी के पीछे विदेशी फंडों की ग्लोबल बाजारों में की जा रही खरीदारी की वजह है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉलर इंडेक्स का हाल</strong><br />छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 104.32 पर था. इस बीच ग्लोबल ऑयल इंडेक्स ब्रेंट क्रूड वायदा 0.91 प्रतिशत गिरकर 115.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे खुला बाजार</strong><br />आज कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 299.76 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 51,897.60 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 105.80 अंक यानी 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 15,455.95 पर खुलने में कामयाब रहा है. बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 51900 के पार चला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Pb2w6kC Market Opening: बाजार की 'मंगल' शुरुआत, सेंसेक्स 51900 के पार, निफ्टी 105 अंक चढ़कर 15455 पर खुला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oztBIpP Cancelled: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे ने 612 ट्रेन रद्द कीं, जानें</strong></a></p>

from business https://ift.tt/NXgOJ9I
Previous Post Next Post