Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, शुरुआती कारोबार में 4 पैसे टूटकर 78.17 पर आया

<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Vs Dollar:</strong> रुपये में हल्के सुधार के बाद आज फिर कमजोरी हावी होती हुई दिखाई दे रही है. आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में 4 पैसे टूटकर 78.17 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है. घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 78.17 पर आ गया. रुपया मंगलवार को 78.13 पर बंद हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.13 पर खुला, फिर कमजोर रुख के साथ 78.17 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दिखा रहा है. हालांकि विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से रुपये की गिरावट सीमित रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेंचमार्क ऑयल इंडेक्स और डॉलर इंडेक्स</strong><br />इस बीच वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.47 फीसदी गिरकर 110.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 104.61 पर था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज कैसे खुला भारतीय शेयर बाजार</strong><br />आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 345.71 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 52,186.36 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 93.15 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 15,545.65 पर खुला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/asLmx4F Violence Damage: अग्निपथ हिंसा से रेलवे की हजार करोड़ की संपत्ति खाक, करोड़ों रुपये रिफंड भी करने पड़े</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Mehj0IZ Market Opening: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक टूटकर 52,200 के नीचे, निफ्टी भी टूटा</strong></a></p>

from business https://ift.tt/xvP0qah
Previous Post Next Post