Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 78.90 पर आया, कल की रिकॉर्ड गिरावट से सुधार

<p><strong>Rupee Vs Dollar:</strong> अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे मजबूत होकर 78.90 प्रति डॉलर पर खुला है. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी बाजार में रुपया ऊंचाई में 78.90 और नीचे में 78.94 तक गया. पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड 79.03 के निचले स्तर पर बंद हुआ.</p> <p><strong>क्यों आ रही है रुपये में गिरावट</strong><br />बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों, विदेशों में डॉलर में आई मजबूती और विदेशी पूंजी की सतत निकासी से रुपये में गिरावट जारी बनी हुई है. रुपये में इस महीने में अभी तक 1.97 फीसदी की गिरावट आ चुकी है जबकि इस साल की शुरुआत से रुपये का मूल्य 6.39 फीसदी घट चुका है.</p> <p><strong>डॉलर इंडेक्स का हाल</strong><br />इस बीच, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 104.64 पर आ गया.</p> <p><strong>कल रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट</strong><br />अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78.86 पर खुला और कारोबार के अंत में 18 पैसे की गिरावट के साथ 79.03 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. सत्र के दौरान रुपये ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले के 79.05 के सर्वकालिक निचले स्तर को छुआ.</p> <p><strong>क्या कहते हैं जानकार</strong><br /><strong>रिलायंस सिक्योरिटीज</strong> के <strong>सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर</strong> ने कहा कि रुपया आज 78.65 से 79.05 प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है. उन्होंने कहा कि एशिया के अन्य देशों की करेंसी में मिला-जुला रुख रहा. हालांकि करेंसी पर दबाव बना रह सकता है. इसका कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व जेरोम पॉवेल का बयान है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने का जोखिम है, जिससे अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय नरमी आ सकती है. <strong>एचडीएफसी सिक्योरिटीज</strong> के <strong>रिसर्च एनालिस्ट, दिलीप परमार</strong> ने कहा कि जोखिम-प्रतिकूल भावनाओं और कमजोर क्षेत्रीय मुद्राओं के कारण रुपया नीचे आया.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/OxagI2t Linking Penalty: आज कर लें पैन को आधार से लिंक वरना कल से देने होंगे 1000 रुपये, ये है आसान तरीका</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/dyK2cxB FD Rule: बैंक में कराने वाले हैं एफडी तो जान लें इसके नए नियम, RBI ने किया रूल्स में बदलाव</strong></a></p>

from business https://ift.tt/zJRnAkl
Previous Post Next Post