Multibagger Stock: एक बार फिर रॉकेट बना 1 महीने में पैसा ढाई गुना करने वाला स्‍टॉक, अडानी ग्रुप की इस नई कंपनी को तो पंख लग गए

<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock Update:</strong> शेयर मार्केट (Share Market) में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल जारी है. बाजार की मंदी के बावजूद मल्&zwj;टीबैगर स्&zwj;टॉक कोहिनूर फू्ड्स (Kohinoor Foods share) के शेयरों में जबरदस्&zwj;त तेजी नजर आ रही है. दो महीने से मल्&zwj;टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दे रहा यह शेयर आज 13 जून को भी 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 67.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">अडानी ग्रुप द्वारा कोहिनूर ब्रांड का अधिग्रहण करने के बाद तो इस शेयर को पंख लगे हुए हैं. शेयर मार्केट (Share Market) की गिरावट का असर भी इस स्&zwj;टॉक पर नहीं हो रहा है और कोहिनूर फूड्स के शेयरों में जबरदस्त ग्रोथ दिखी है जिसने इसके निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक महीने में 174</strong><strong> प्रतिशत का रिटर्न</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोहिनूर फूड्स के शेयर ने निवेशकों को जबरदस्&zwj;त रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 174 फीसदी रिटर्न दिया है. 13 मई को इस शेयर की कीमत 24.60 रुपये थी जो आज बढ़कर 67.60 रुपये हो चुकी है. इसी तरह दो महीने में ही यह शेयर 584 फीसदी चढ़ा है. 13 अप्रैल को कोहिनूर फूड्स का स्&zwj;टॉक 9.88 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने 21 फीसदी की छलांग लगाई है. इस शेयर का 52-वीक हाई 67.60 रुपये और 52-वीक लो 7.77 रुपये है. कोहिनूर फूड्स की मार्केट कैप वर्तमान में 242.24 करोड़ रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए का है इसका निवेश पर असर</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर किसी निवेशक ने 2 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए हैं और अपने निवेश को बरकरार रखा है तो आज उस निवेश की कीमत 684,179 रुपये हो चुकी होगी. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले एक लाख रुपये के कोहिनूर फूड्स के शेयर खरीदे हैं तो उसे आज 274,794 रुपये मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या करती है कंपनी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोहिनूर फूड्स खाद्य पदार्थों के उत्&zwj;पादन और मार्केटिंग करने वाली प्रमुख कंपनी है. कंपनी कोहिनूर ब्रांड नाम से बासमती चावल बेचती है. कोहिनूर फूड्स का सप्&zwj;लाई चेन नेटवर्क काफी मजबूत है. बासमती चावल के साथ साथ कोहिनूर खाने के लिए तैयार करी, रेडीमेड ग्रेवी, कुकिंग पेस्ट, चटनी, मसाले और सीज़निंग से लेकर फ्रोजन ब्रेड, स्नैक्स और खाद्य तेल भी बेचती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/g8v5jiK Holidays: 14 और 15 जून को इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/LDE2zIK घूमने का मौका, रेलवे लाया खास पैकेज, ब्रेकफास्ट-लंच और डिनर सब मिलेगा फ्री, जल्दी चेक करें</a></p>

from business https://ift.tt/n2Cm6PA
Previous Post Next Post