<p style="text-align: justify;"><strong>Moody's Upgrade Axis Bank & ICICI Bank:</strong> निजी क्षेत्र के दो निजी दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के लिए अच्छी खबर है. दोनों बैंकों के शानदार वित्तीय परफार्मेंस के चलते अंतरराष्ट्रीय रेटिंग कंपनी मूडीज (Moody's) ने दोनों बैंकों के रेटिंग को अपग्रेड किया है. आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक को उनके स्टैंडअलोन वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर जिसे बाजार की भाषा में बेसलाइन क्रेडिट एसेसमेंट के रूप में जाना जाता है, संपत्ति की गुणवत्ता, लाभप्रदता और पूंजी में सुधार का हवाला देते हुए अपग्रेड किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">मूडीज ने उस पैमाने पर देश के तीन बड़े निजी बैंकों में से दो आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक को एक पायदान ऊपर Baa3 पर स्थान दिया है जो भारत में निवेश के सॉवरेन रेटिंग ग्रेड के अनुरूप है. बैंकों के डिपॉजिट्स पर Baa3 रेटिंग दी गई है क्योंकि देश के सॉवरेन रेटिंग ग्रेड से ऊपर नहीं दिया जा सकता था. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने एक नोट में कहा, ग्रॉस और नॉन-परफार्मिंग लोन (एनपीएल) दोनों अनुपातों में गिरावट के साथ उनकी संपत्ति की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आया है. मूडीज ने कहा कि क्रेडिट लागत में कमी के साथ कम प्रावधान कवरेज में वृद्धि हुई है. कम क्रेडिट लागत के चलते प्रॉफिट बढ़ा है. </p> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को बाजार होने पर एक्सिस बैंक का शेयर 635.60 रुपये पर क्लोज हुआ था तो आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.5 फीसदी के बढ़त के साथ 688 रुपये पर बंद हुआ है. दरअसल शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते बैंकिंग स्टॉक्स की पिटाई हुई है जिसके चलते दोनों बैंकों के शेयर में गिरावट आई है. बहरहाल मूजीड के अपग्रेड के चलते दोनों शेयरों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिल सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Voter ID Card-Aadhar Linking: वोटर लिस्ट को भी अब आधार के साथ करना होगा लिंक, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन" href="https://ift.tt/3HPGReb" target="">Voter ID Card-Aadhar Linking: वोटर लिस्ट को भी अब आधार के साथ करना होगा लिंक, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन</a></strong></p> <p><strong><a title="Petrol Diesel Price: मंदी की आहट के चलते कच्चे तेल के दामों में आई 7% की गिरावट, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल डीजल के दाम" href="https://ift.tt/JFkClnq" target="">Petrol Diesel Price: मंदी की आहट के चलते कच्चे तेल के दामों में आई 7% की गिरावट, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल डीजल के दाम</a></strong></p>
from business https://ift.tt/7c0bfIU
from business https://ift.tt/7c0bfIU