Indore News : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के खास का काटा टिकट

इंदौर. नगर निगम चुनाव में पार्षद के टिकट तय करने को लेकर सबसे ज्यादा विवाद तीन और पांच नंबर विधानसभा में थे, क्योंकि यहां पर प्रत्याशी चयन समिति में शामिल पूर्व विधायक बाहरी नेताओं के साथ अपनी पसंद से टिकट दिलाने में लगे हुए थे। कई वार्डों में हुआ भी ऐसा ही, लेकिन पांच नंबर विधानसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अपने खास को वार्ड 50 से टिकट नहीं दिलवा पाए। यहां पर कांग्रेस ने स्थानीय नेता को मौका दिया है जो कि विधायक जीतू पटवारी के करीबी हैं।

कांग्रेस ने कल होल्ड पर रखे 23 वार्डों में से 17 में कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। होल्ड पर रखे गए वार्डों में से सबसे ज्यादा 8 वार्ड पांच नंबर विधानसभा के थे। वार्ड-37, 46, 47, 48, 50, 51, 52 और 54 को होल्ड पर रखा गया था। इनमें से 50 और 51 नंबर वार्ड में विवाद था, क्योंकि वार्ड 50 में भाजपा के पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा का टिकट कटने के बाद समीकरण बदलने पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के खास सर्मथक सुनील राणा का नाम काटकर विधायक पटवारी के करीबी आशीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया, क्योंकि वे स्थानीय नेता हैं। चौधरी के नाम पर पांच नबर के अन्य नेताओं ने भी सहमति जता दी थी। बताया जा रहा है कि चौधरी की चुनाव लडऩे की इच्छा नहीं थी, लेकिन क्षेत्र के नेताओं ने उन्हें मैदान में उतरने के लिए तैयार किया।

वार्ड 51 में छोटे का विरोध

वार्ड 51 में भी प्रत्याशी को लेकर घमासान मचा हुआ है, क्योंकि कांग्रेस ने यहां पर पूर्व पार्षद छोटे यादव को प्रत्याशी बनाया है जो कि बाहरी नेता हैं। इसको लेकर टिकट न मिलने से नाराज स्थानीय कांग्रेस नेता संतोष यादव ने निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। मालूम हो कि कल माहापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के वार्ड 51 में जनसंपर्क के दौरान छोटे और संतोष के समर्थकों में विवाद व मारपीट अलग हुई। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव पटेल के साथ जहां धक्का-मुक्की की गई, वहीं नेताओं के समझाने के बावजूद न तो छोटे समर्थक माने और न ही संतोष समर्थक मान रहे हैं।

ये लड़ेंगे निर्दलीय

वार्ड 38 में मंडलम अध्यक्ष गोलू पठान ने टिकट न मिलने से नाराज अपनी माता अफरोज पठान को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। यहां से कांग्रेस ने अन्नू पटेल की पत्नी सोफिया पटेल को टिकट दिया है। वार्ड 39 से वाहिद अली ने पत्नी तस्लीम को निर्दलीय लडाने की तैयारी कर रखी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FViMfAP
Previous Post Next Post