<p style="text-align: justify;"><strong>Foreign Exchange Reserves:</strong> देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) में फिर से गिरावट देखने को मिली है. लगातार आई 2 हफ्तों की तेजी के बाद एक बार फिर से देश का मुद्रा भंडार फिसल गया है. 3 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते में यह 30.60 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रह गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आंकड़े जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मई के आखिरी हफ्ते में कैसा रहा था हाल?</strong><br />आपको बता दें इससे पहले 27 मई 2022 को खत्म हुए सप्ताह के दौरान देश का मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं, 20 मई 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान यह मुद्रा भंडार 2.695 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर रह गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरबीआई ने दी जानकारी</strong><br />आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 3 जून को समाप्त के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में फिर 30.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आ गई है. समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई गिरावट है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है. आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर रह गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्ड रिजर्व में आई गिरावट</strong><br />आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य भी 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.843 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया. IMF में रखे देश का मुद्रा भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.025 अरब डॉलर पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="LIC Share Update: 25 फीसदी नीचे लुढ़का LIC का शेयर, 13 जून के बाद आ सकती है और गिरावट? जानें क्यों" href="https://ift.tt/osgE29G" target="">LIC Share Update: 25 फीसदी नीचे लुढ़का LIC का शेयर, 13 जून के बाद आ सकती है और गिरावट? जानें क्यों</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ad Guidelines: नहीं दिखा पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, सरकार लाई गाइडलाइंस, सेरोगेट एड पर भी लगेगी रोक" href="https://ift.tt/WdSBCZo" target="">Ad Guidelines: नहीं दिखा पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, सरकार लाई गाइडलाइंस, सेरोगेट एड पर भी लगेगी रोक</a></strong></p>
from business https://ift.tt/yFTp0kD
from business https://ift.tt/yFTp0kD